TIO, मुंबई

देश में धमकी भरे कॉल और ई-मेल आने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। विमान कंपनियों और स्कूलों के बाद अब भारतीय रिजर्व बैक को धमकी भरा मेल आया है। इस मेल में रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया को विस्फोटकों से उड़ाने के लिए धमकी दी गई है रूसी भाषा में आया ई-मेल आरबीआई के गवर्नर के मेल आईडी पर आया है। मेल आने के बाद मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है और एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में मेल भेजने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल जांच जारी है।

पिछले महीने भी मिली थी धमकी
इससे पहले भी बीते नंवबर में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ग्राहक सेवा विभाग को धमकी भरा कॉल मिला था। ये कॉल सुबह करीब 10 बजे रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर की गई थी।फोन पर मौजूद शख्स ने कहा था कि वह लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है। धमकी देने वाला यह कहते हुए फोन रख दिया था कि पीछे का रास्ता बंद कर दो, इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है।

आपको बता दें कि आज ही दिल्ली के 16 स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। यह धमकी ई-मेल के जरिए मिली थी जिसमें स्कूलों को विस्फोटकों से उड़ाने की बात कही गई है। दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER