TIO BHOPAL

धार में बड़ा हादसा हो गया। धामनोद में खलघाट के पास नर्मदा नदी में यात्रियों से भरी बस गिर पड़ी। बस इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी। दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है। अब तक 11 शव निकाले जा चुके हैं। बस में इंदौर-पुणे बस में कई लोग सवार थे। धामनोद के खलघाट में बस टू-लेन पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा में गिरी। यह पुल पुराना बताया जा रहा है।

बस महाराष्ट्र राज्य परिवहन की बस है। ब्रिज से ओवरटेक करने में बस अनियंत्रित होकर गिरी। अभी तक यह पता नहीं चला है कि बस में कितने यात्री सवार थे। हादसे की जानकारी लगते ही खलघाट सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। वहीं पुलिस व बचाव दल मौके पर पहुंचा।

सीहोर में बाढ़ में बहा किसानों का पसीना, सोयाबीन की फसलें खराब
सीहोर जिले के कई इलाकों में तेज बारिश और बाढ़ ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। श्यामपुर तहसील के ग्राम दुपाड़िया दांगी के भगवत मेवाड़ा सहित कई किसान और सिराड़ी, अतरालिया गांव में कई किसानों की सोयाबीन फसल बर्बाद हो गई। ग्राम अतरालिया के सरपंच कैलाश मीना ने बताया कि बड़ी मुश्किल से किसानों ने सोयाबीन की फसल की बोवनी की थी लेकिन बाढ़ में वह बह गई। उन्होंने सरकार से सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

भोपाल-नागपुर हाईवे पर पुल बहा, तवा के गेट फिर खुले:सीजन में दूसरी बार डैम से छोड़ा जा रहा पानी; हरदा-खंडवा हाईवे भी बंद

मध्यप्रदेश के ज्यादातर शहरों

में लगातार भारी बारिश से नदियां उफनाई हुई हैं। निचले इलाकों में बाढ़ के हालात बनने लगे हैं। बैतूल, पिपरिया और पचमढ़ी के ऊंचे इलाकों में हो रही भारी बारिश की वजह से तवा डैम के गेट इस सीजन में दूसरी बार खोलना पड़े। रविवार रात में सभी 13 गेट 10-10 फीट तक खोलकर पानी छोड़ा गया। सुबह तक 6 गेट बंद कर दिए गए। अब 7 गेट 10-10 फीट खुले हुए हैं। इससे पहले 15 जुलाई को डैम के 7 गेट, फिर 9 और फिर 11 गेट खोलना पड़े थे। 16 जुलाई को डैम के सभी गेट बंद कर दिए गए थे।

उधर, देर रात आंधी-पानी ने इटारसी शहर में बाढ़ के हालात बना दिए हैं। नाला मोहल्ला और मेहरागांव के घरों में पानी घुस गया है। कई जगह तो पानी 2 से 3 फीट तक भरा है। भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे-69 पर नवनिर्मित सुखतवा पुल का एक हिस्सा बह गया। यह पुल नर्मदापुरम-बैतूल के बीच है। सुखतवा का पुराना पुल टूटने के बाद यह अस्थाई पुल बनाया गया था। डोलरिया के पास हथेड़ नदी में बाढ़ आने से नर्मदापुरम से हरदा – खंडवा स्टेट हाईवे भी बंद हो गया।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि सोमवार को भी भोपाल, जबलपुर और नर्मदापुरम में मध्यम से भारी बारिश होगी। इंदौर में भी मध्यम बारिश हो सकती है। अगले 48 घंटे तक भोपाल, जबलपुर और नर्मदापुरम में मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।

 

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER