TIO, नई दिल्ली
संसद के शीतकालीन सत्र के 13वें दिन गुरुवार को भाजपा ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान अविश्वास प्रस्ताव का मुद्दा उठाया। भाजपा अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ को चीयरलीडर कहता है। उनकी मिमिक्री करता है। कांग्रेस बताती क्यों नहीं कि सोनिया-सोरेस का क्या कनेक्शन है।
नड्डा के बोलने के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दो बार उठकर बोलने की कोशिश की लेकिन वो बोल नहीं पाए। हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
उधर, लोकसभा शुरू होते ही टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर हंगामा हुआ। स्पीकर ओम बिरला ने कहा- बुधवार को सदन में जो कुछ हुआ, वह ठीक नहीं था। कल्याण बनर्जी ने सदन से माफी मांग ली है। टीएमसी सांसद ने सिंधिया से कहा था- ‘आप लेडी किलर हैं। बहुत सुंदर दिखते हैं। आप विलेन भी हो सकते हैं।’
संसद के बाहर विपक्ष का अडाणी को लेकर प्रदर्शन
संसद के बाहर गुरुवार को विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने ‘देश नहीं बिकने देंगे’ का पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही अडाणी मामले की जांच खढउ से कराने की मांग की।
अमेरिका में उद्योगपति गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी आॅफिस का कहना है कि अडाणी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी या देने की योजना बना रहे थे।
उधर, विपक्ष के प्रदर्शन के जवाब में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी संसद के बाहर प्रदर्शन करते हुए दिखे। उनके हाथ में सोनिया गांधी और अमेरिकी बिलेनियर जॉर्ज सोरोस की तस्वीर थी। इस पर लिखा है- सोरोस से तेरा रिश्ता क्या है? ये रिश्ता क्या कहलाता है?
भाजपा ने 8 दिसंबर को आरोप लगाया कि सोनिया गांधी ऐसे संगठन से जुड़ी हैं, जो कश्मीर को भारत से अलग करने की वकालत करता है। इस संगठन को जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन की तरफ से फंडिंग मिलती है। इस संगठन का नाम फोरम आॅफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पेसिफिक है। सोनिया इसकी सह-अध्यक्ष (सीओ) हैं।