TIO, नई दिल्ली।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जीत क्या मिली, एलन मस्क पर पैसों की बरसात शुरू हो गई और ये रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला का शेयर धमाल मचा रहा है और दुनिया के सबसे अमीर इंसान मस्क हर बीतते दिन के साथ संपत्ति के मामले में इतिहास रचते जा रहे हैं और अब तो उनकी संपत्ति 400 अरब डॉलर के भी पार निकल गई है। बीते 24 घंटों की ही बात करें, तो एलन मस्क की नेट वर्थ 62 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़ी है।

यहां पहुंचा एलन मस्क की दौलत का आंकड़ा
टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने संपत्ति के मामले में सभी दिग्गजों को इतना पीछे छोड़ दिया है कि उनके बीच दौलत का फासला हाल-फिलहाल भरना मुमकिन नहीं है। नेटवर्थ की बात करें, तो ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, एलन मस्क की कुल संपत्ति अब 447 अरब डॉलर हो गई है। बीते 24 घंटे में ही इसमें 62।8 अरब डॉलर (5।32 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा) बढ़ी है।

इस साल संपत्ति में रिकॉर्ड उछाल
साल 2024 में दुनिया के दिग्गज अरबपतियों की संपत्ति में आए उछाल पर गौर करें, तो एलन मस्क के आगे-पीछे दूर-दूर तक कोई नजर नहीं आता है। Top-10 Billionaires List में दूसरे और तीसरे अमीरों की कुल दौलत के आस-पास को मस्क ने महज इस साल ही कमा डाले हैं। जी हां आंकड़ों पर नजर डालें, तो साल 2024 में अब तक एलन मस्क नेट वर्थ में 218 अरब डॉलर का बंपर इजाफा हुआ है और अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद तो ये तूफानी तेजी से बढ़ी है।

मस्क की कंपनी का शेयर मचा रहा धमाल
एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी का टेस्ला का शेयर धमाल मचा रहा है और इसमें ट्रंप की जीत के बाद से तेजी का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो अभी भी लगातार जारी है। टेस्ला स्टॉक बीते कारोबारी दिन 5.93 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 424.77 डॉलर पर क्लोज हुआ। डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से इस शेयर की कीमत में 47 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है। इसका सीधा असर एलन मस्क की दौलत पर देखने को मिला है।

टॉप-10 अमीरों की संपत्ति
एक ओर जहां एलन मस्क की संपत्ति 400 अरब डॉलर के पार निकल गई है, तो टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में शामिल अन्य दिग्गजों की नेटवर्थ में भी जोरदार उछाल देखने को मिला है। अमेजन के जेफ बेजोस 249 अरब डॉलर के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं, तो वहीं फेसबुक के मार्कट जुकरबर्ग की नेटवर्थ 224 अरब डॉलर हो गई है और वे तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं। अन्य अमीरों में लैरी एलिसन (198 अरब डॉलर) के साथ चौथे, बर्नार्ड अर्नाल्ट (181 अरब डॉलर) के साथ पांचवें, लैरी पेज (174 अरब डॉलर) के साथ छठे, बिल गेट्स (165 अरब डॉलर) के साथ सातवें, सर्ग्रेई ब्रिन (163 अरब डॉलर) के साथ आठवें स्थान पर हैं। दुनिया के नौंवे सबसे अमीर इंसान स्टीव बाल्मर हैं और इनकी संपत्ति 155 अरब डॉलर है, तो वहीं दसवें पायदान पर 144 अरब डॉलर के साथ दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे का नाम शामिल है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER