TIO, नई दिल्ली।
खाने-पीने की वस्तुओं की उच्च महंगाई से राहत मिलने लगी है। एक महीने में इनके दाम तेजी से घटे हैं। आगे कीमतों के मोर्चे पर और राहत की उम्मीद है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अक्तूबर की तुलना में नवंबर में खुदरा बाजार में चना दाल की कीमत 95.38 रुपये से घटकर 94.46 रुपये प्रति किलो रह गई।?अरहर दाल 162 रुपये से घटकर 160 रुपये, उड़द दाल 126 रुपये से 124.45 रुपये और मूंग दाल 116.30 से घटकर 115 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर आ?गई।?मसूर दाल की कीमत 90.20 रुपये से घटकर 89.9 रुपये किलो रह गई है। इसी तरह, प्याज के दाम 55 रुपये से घटकर 53 रुपये और टमाटर के 57.47 रुपये से घटकर 53 रुपये किलोग्राम पर आ गए?हैं।
2023 के बाद पहली बार घटे टमाटर के दाम
रिपोर्ट के अनुसार, टमाटर के दाम 2023 के बाद से नवंबर में पहली बार घटे हैं। पिछले महीने मंडी में टमाटर की आवक 46 फीसदी बढ़ी है। प्रमुख कमोडिटी के सूचकांक में अक्तूबर में सरसों तेल की कीमतें 11.4 फीसदी बढ़ी थी, जो नवंबर में घटकर 3.61 फीसदी रह गई है। सोया तेल अक्तूबर में 10.9 फीसदी बढ़ा, लेकिन नवंबर में इसकी कीमतें 4.6 फीसदी घटी हैं। मसूर दाल 4.3 फीसदी, मूंग दाल 0.6 फीसदी व प्याज के दाम 4.4 फीसदी घटे हैं।
इसलिए, घट रही हैं कीमतें
दालों की कीमतों में कमी मुख्य रूप से बेहतर बुवाई और आयात के कारण हो रही है। खरीफ में अरहर की अच्छी बुवाई हुई है। इसका आयात भी हुआ है। आॅस्ट्रेलिया से चना का आयात हो रहा था। प्याज की आवक बढ़ी है। सब जगह इसकी उपलब्धता है। खरीफ की आवक बेहतर है। जो देरी से बुवाई हुई है, वो भी अच्छी हैं। ऐसे में हमें उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में दालों के साथ प्याज और टमाटर की कीमतों में और ज्यादा गिरावट आएगी। हालांकि, इनके दाम अब लगातार घटते रहेंगे।
-निधि खरे, सचिव, उपभोक्ता मामलों के विभाग