TIO, शशी कुमार केसवानी

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा- 2 ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म की कहानी जबरदस्त है, एक्शन शानदार है और एक्टिंग में अल्लू-रश्मिका ने तो दिल ही लूट लिया है। हालांकि फिल्म देखने के बाद बहुत सी खामियां लगती हैं जो फिल्म देखते-देखते बड़े सवाल भी खड़ी कर देती है। चलिए आपको बताते हैं ऐसी ही 5 कमियों के बारे में, जिन्हें देखने के बाद थोड़ी बहुत निराशा भी हाथ लग सकती है। पर समझ ने मे समय लगेगा

फिल्म में कोई हिट गाना नहीं है पर फिल्म में किरदारों का एक्शन एक नंबर का है लेकिन पिछले पार्ट के गाने जबरदस्त हिट हुए थे। इस पार्ट के गानों में वो दम नहीं दिखा जिसकी शायद फैंस को उम्मीद थी। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि पुष्पा 1 की ही तरह इस पार्ट के गाने भी धमाल मचाएंगे। लेकिन फिल्म देखने के बाद किसी गाने ने इतना इंप्रेस नहीं किया।

फिल्म की ड्यूरेशन 3 घंटे 21 मिनट फिल्म एक जबरदस्त एक्सपीरिंयस देकर जाती है, इस बात में तो कोई भी शक नहीं है लेकिन फिल्म की ड्यूरेशन कुछ ज्यादा ही लंबी लगती है। फिल्म पूरे 3 घंटे और 21 मिनट की है, ऐसे में अगर आपको स्क्रीन पर ताबड़तोड़ एक्शन ज्यादा पंसद नहीं है तो आप थोड़े निराश हो सकते हैं। फिल्म की एंडिंग कम आएगी पसंदअगर आप हैपी एंडिंग की उम्मीद करके थिएटर्स में जाएंगे तो आपको ज्यादा खुशी नहीं होगी, क्योंकि फिल्म की कहानी जहां खत्म होती है वो देखकर फैंस को दुख ज्यादा होगा। अल्लू अर्जुन अगले पार्ट में नजर आएंगे भी या नहीं, इसके चांस कम ही लग रहे हैं।

फिल्म में पुराने पार्ट के गानों का इस्तेमाल पुष्पा 2 में मेकर्स ने पहले से ही पिछले पार्ट के गानों का इस्तेमाल कर लिया है। श्रीवल्ली का फेमस गाना सामी इस पार्ट में भी यूज किया गया है। इसके अलावा पुष्पा राज के भी गाने को इस पार्ट में जगह मिली है। फिल्म के नए गानों में कोई खास दम नहीं है। फिल्म का आइटम नंबर नहीं है खास इस बार समांथा की जगह फिल्म में एक्ट्रेस श्रीलीला ने अपने डांस मूव्स दिखाए हैं। हालांकि डांस मूव्स में तो उन्होंने कमाल किया है लेकिन पिछले पार्ट का ओ अंटावा की तरह किसकी कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है। फिल्म देखने के बाद आपको पता चलेगा कि इसके आइटम नंबर के लिरिक्स ने काफी निराश किया है। बाकी तो धमाल है पैसा डबल वसूल है दिमाग को तरो ताजा कर देगी।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER