TIO, वॉशिंगटन

मंगलवार को दुनिया के सबसे ताकतवर नेता यानी अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव होने जा रहा है और पूरी दुनिया की निगाहें इन चुनाव पर टिकी हैं। अब चुनाव के ऐन मौके पर ट्रंप ने ऐसा बयान दिया है, जिसने अमेरिका में हलचल बढ़ा दी है। दरअसल ट्रंप ने कहा है कि उन्हें साल 2020 में राष्ट्रपति पद नहीं छोड़ना चाहिए था। ट्रंप के इस बयान से इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि अगर ट्रंप कमला हैरिस से चुनाव हार गए तो हो सकता है कि वे परिणाम को स्वीकार न करें। इन चुनाव में पहले ही इस बात की आशंका है, तभी कमला हैरिस अमेरिका में मौलिक आजादी की रक्षा, संवैधानिक मूल्यों की रक्षा और महिला अधिकारों को सुनिश्चित करने के नाम पर वोट मांग रही हैं। वहीं ट्रंप देश की अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण और अवैध अप्रवासियों से मुक्ति के नाम पर जनता का समर्थन मांग रहे हैं।

2020 के चुनाव में एक बार फिर धोखाधड़ी का आरोप लगाया
रविवार को पेंसिल्वेनिया की रैली में डोनाल्ड ट्रंप ने 2020 के राष्ट्रपति पद के चुनाव नतीजों में धोखाधड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ‘जिस दिन में गया, उस दिन हमारे देश के इतिहास में हमारी सीमाएं सबसे ज्यादा सुरक्षित थीं, लेकिन मुझे नहीं जाना चाहिए था। मेरा मतलब है कि हमने बहुत अच्छा काम किया।’ गौरतलब है कि ट्रंप ने 2020 चुनाव को हारने के बाद इसके नतीजों को अदालत में चुनौती भी दी थी। हालांकि वे असफल रहे। रैली के दौरान ट्रंप ने कमला हैरिस और डेमोक्रेट पार्टी पर निशाना साधा और उन्हें भ्रष्ट मशीन करार दिया। ट्रंप ने कहा कि वे एक भ्रष्ट मशीन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

इन राज्यों पर ज्यादा फोकस
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जिन राज्यों में कांटे की टक्कर है, उनमें पेंसिल्वेनिया, जिसमें 19 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं। इसके बाद नॉर्थ कैरोलिना और जॉर्जिया, जिनमें 16-16, मिशिगन में 15 और एरिजोना में 11 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं। अन्य अहम राज्यों में विस्कॉन्सिन और नेवादा शामिल हैं, जिनमें क्रमश: 10 और छह इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं। इन राज्यों की अहमियत देखते हुए डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस इन राज्यों में जमकर प्रचार कर रहे हैं।

ट्रंप ने मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य करने की मांग की
रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को मौजूदा मतदान पैटर्न पर निराशा व्यक्त की, और चुनाव में मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि डेमोक्रेट मतदाता पहचान पत्र का विरोध कर रहे हैं ताकि वे धोखाधड़ी कर सकें। ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में रैली के दौरान कहा कि ‘केवल एक वजह से आप (डेमोक्रेट) मतदाता पहचान पत्र नहीं चाहते हैं और वो कारण है कि आप धोखा देना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि यह बहुत शर्म की बात है कि कोई भी इसके बारे में बात नहीं करता है। मैं अकेला ही हूं जो इस बारे में बात करता है क्योंकि हर कोई इस बारे में बात करने से डरता है। ट्रंप ने बैलेट पेपर प्रणाली पर लौटने का भी आह्वान किया।

ट्रंप ने कहा कि ‘चुनाव में निश्चित रूप से पेपर बैलेट का इस्तेमाल करना चाहिए। आपको वोटर आईडी का इस्तेमाल करना चाहिए। आपको 9 बजे तक चुनाव खत्म कर लेना चाहिए। सुनने में आया है कि अब वे सप्ताह भर का समय लेने जा रहे हैं। क्या आप कल्पना कर सकते हैं? वे इतना सारा पैसा, इतना सारा पैसा मशीनों पर खर्च करते हैं, और वे कहते हैं, हमें निर्णय लेने में अतिरिक्त 12 दिन लग सकते हैं। आपको क्या लगता है कि उन 12 दिनों में क्या होता है? ये चुनाव मंगलवार रात 9 बजे, 10 बजे, 11 बजे तक तय होने चाहिए। ये लोग धोखेबाज हैं।’

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER