TIO, नई दिल्ली।
आंखों के रोग ट्रेकोमा के उन्मूलन में भारत ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को भारत को ट्रेकोमा को समाप्त करने के लिए सम्मानित किया। इस इंफेक्शन की वजह से ऐसा अंधापन हो सकता है जो इररिवर्सिबल है यानी हमेशा के लिए आंखों की रोशनी का चले जाना। भारत क्षेत्र में नेपाल और म्यांमार के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाला तीसरा देश है।
स्वास्थ मंत्रालय ने क्या कहा?
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह नेत्र स्वास्थ्य, रोग की रोकथाम और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के प्रति देश की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। बता दें, 2014 से 2017 तक किए गए राष्ट्रीय ट्रेकोमा प्रसार सर्वेक्षण और ट्रेकोमा रैपिड असेसमेंट सर्वेक्षणों के निष्कर्षों से पता चला है कि सक्रिय ट्रेकोमा का समग्र प्रसार 0.7 प्रतिशत था। साल 2017 में राष्ट्रीय ट्रेकोमा सर्वेक्षण रिपोर्ट के लॉन्च पर भारत को संक्रामक ट्रेकोमा से मुक्त घोषित किया गया था।
अंधेपन की प्रमुख वजह
ट्रेकोमा आंख में होने वाला एक बहुत पुराना संक्रामक रोग है। यह दुनियाभर में अंधापन का एक प्रमुख कारण है। इससे होने वाले अंधेपन की रोकथाम की जा सकती है। ट्रेकोमा एक तरह का बैक्टीरियल इन्फेक्शन होता है, जो कुछ-कुछ कंजक्टिवाइटिस की तरह दिखाई पड़ता है। ट्रेकोमा का इलाज आसानी से किया जा सकता है। यह बैक्टीरियम क्लैमिडिया ट्रेकोमाटिस के कारण होता है। ट्रेकोमा संक्रमित त्वचा के संपर्क में आने से और संक्रमित व्यक्ति के तौलिये व कपड़े का इस्तेमाल करने से स्वस्थ व्यक्ति में आसानी से फैल जाता है। इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति की आंख व नाक से संपर्क में आने वाली मक्खियां भी रोहे रोग फैला सकती हैं।
नेत्र रोग विशेषज्ञों तथा स्वास्थ्य सेवा कर्मियों की सराहना
77वें क्षेत्रीय समिति सत्र में सार्वजनिक स्वास्थ्य पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक साइमा वाजेद ने कहा कि भारत की सफलता का श्रेय सरकार के सशक्त नेतृत्व और नेत्र रोग विशेषज्ञों तथा स्वास्थ्य सेवा कर्मियों की प्रतिबद्धता को जाता है। उन्होंने ट्रेकोमा की प्रभावी निगरानी, निदान और प्रबंधन के लिए सर्जरी के प्रावधान तथा जल, स्वच्छता और सफाई, विशेष रूप से चेहरे की सफाई को बढ़ावा देने के लिए भागीदारों के साथ मिलकर काम किया।
ट्रेकोमा के वैश्विक उन्मूलन के लिए डब्ल्यूएचओ ने की थी पहल
1996 में, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2020 तक ट्रेकोमा के वैश्विक उन्मूलन के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन गठबंधन की शुरूआत की। यह गठबंधन एक साझेदारी है जो सदस्य देशों द्वारा रअऋए रणनीति के कार्यान्वयन और महामारी विज्ञान सर्वेक्षण, निगरानी, परियोजना मूल्यांकन और संसाधन जुटाने के माध्यम से राष्ट्रीय क्षमता को मजबूत करने का समर्थन करता है।
रोकथाम और नियंत्रण
डब्ल्यूएचओ के अनुसार, स्थानिक देशों में रअऋए रणनीति का उपयोग किया जा रहा है। इस रणनीति के तहत इसमें निम्नलिखित उपाय शामिल हैं-
एस अंधापन चरण (ट्रेकोमेटस ट्राइकियासिस) का इलाज करने के लिए सर्जरी
संक्रमण को दूर करने के लिए एक एंटीबायोटिक, विशेष रूप से एंटीबायोटिक एजिÞथ्रोमाइसिन का बड़े पैमाने पर दवा प्रशासन, जिसे निमार्ता द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ट्रैकोमा पहल के माध्यम से उन्मूलन कार्यक्रमों के लिए दान किया जाता है
चेहरे की सफाई और पर्यावरण सुधार, विशेषकर जल एवं स्वच्छता तक पहुंच में सुधार।