TIO, बेरूत

इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच लड़ाई जारी है। इस्राइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्ला के गढ़ में फिर से बमबारी की है। इस्राइल ने बेरूत के दक्षिणी उपनगर में लोगों को घर खाली करने की चेतावनी दी और फिर बमबारी की। आइए जानते हैं इस युद्ध से जुड़े 10 ताजा नए अपडेट्स-

1. इस्राइल ने बीती रात बेरूत के एयरपोर्ट के नजदीक हमले किए। इससे पहले इस्राइली सेना ने लोगों को घर खाली करने की चेतावनी जारी की थी।

2. लेबनान की सीमा में छापेमारी कर रही इस्राइल की सेना की हिजबुल्ला के लड़ाकों के साथ लड़ाई जारी है। लेबनान के सीमावर्ती इलाकों में यह लड़ाई चल रही है।

3. इस्राइली हमले के चलते लेबनान के तीन अस्पतालों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिसके बाद इन अस्पातालों में मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है। लेबनान के प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि बचावकर्मियों को हमले की जगहों पर जाने की इजाजत मिलनी चाहिए ताकि घायलों की मदद हो सके।

4. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लेबनान से भागकर तीन लाख लोग सीरिया पहुंच गए हैं। लेबनान सरकार का कहना है कि अब तक 12 लाख लोग लेबनान छोड़ चुके हैं।

5. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खोमैनी ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दिए संबोधन में कहा कि उसके सहयोगी इस्राइली हमलों के बाद भी नहीं झुकेंगे और अपने देशों को इस्राइली हमलों से बचाएंगे। खोमैनी ने अपने संबोधन में अरब देशों को इस्राइल के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।

6. इस्राइली सेना ने दावा किया है कि उन्होंने लेबनान में हिजबुल्ला के 2000 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया है और 250 हिजबुल्ला लड़ाकों को ढेर कर दिया है। इनमें दर्जन भर हिजबुल्ला के शीर्ष कमांडर शामिल हैं।

7. इस्राइली हमले में मारे गए हिजबुल्ला के पूर्व चीफ हसन नसरल्ला को शुक्रवार को एक गुप्त स्थान पर दफनाया गया। इस्राइली हमले के डर से नसरल्ला को गुप्त स्थान पर दफनाया गया है।

8. ईरान समर्थित लड़ाकू गुटों ने गुरुवार को इराक से इस्राइली सेना पर ड्रोन हमला किया। इस ड्रोन हमले में इस्राइल के दो सैनिक मारे गए। वहीं 24 अन्य घायल हुए हैं। आईडीएफ के अनुसार, दो ड्रोन्स थे, जिन पर विस्फोटक लदा था। एक ड्रोन को इस्राइली सैनिकों द्वारा तबाह कर दिया गया और दूसरा गोलन हाइट्स पर इस्राइली सेना के बेस के पास फटा, जिसकी चपेट में इस्राइली सैनिक आ गए।

9. 7 अक्तूबर को इस्राइल पर हमास के हमले की वर्षगांठ है। अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई ने खुफिया इनपुट दिया है, जिसमें बताया गया है कि 7 अक्तूबर को इस्राइल पर हमला हो सकता है।

10. हमास की लड़ाकू ब्रिगेड अल-कसाम के कमांडर सईद अताल्लाह की इस्राइली हमले में मौत हो गई है। इस्राइली सेना ने उत्तरी लेबनान के शहर त्रिपोली में फलस्तीनी शरणार्थी कैंप पर हमला किया, जिसमें अताल्लाह और उसके परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER