TIO, बेरूत।

इस्राइल के लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हवाई हमले जारी हैं। शनिवार सुबह भी इस्राइल ने दक्षिणी बेरूत में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हवाई हमले किए। इस्राइली सेना ने बयान जारी कर बताया है कि उनके हमले में हिजबुल्ला की मिसाइल यूनिट का प्रमुख मोहम्मद अली इस्माइल ढेर हो गया है। साथ ही मोहम्मद अली इस्माइल का डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल भी इस्राइल के हमले में मारा गया है। इस्राइली सेना ने कहा है कि इस्राइल पर कई रॉकेट हमलों के पीछे मोहम्मद इस्माइल का हाथ था। इससे पहले इस्राइल के हमले में हिजबुल्ला की मिसाइल और रॉकेट फोर्स का प्रमुख मोहम्मद कबीसी और कई अन्य शीर्ष कमांडर भी मारे जा चुके हैं। इससे पहले इस्राइल ने लेबनान में शुक्रवार को एक बड़ा हवाई हमला किया था, जिसमें कई इमारतों को निशाना बनाया गया। इस हमले में छह लोगों की मौत हुई है और 91 घायल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई इमारतें इस हमले में तबाह हो गई हैं और मलबे से लोगों को निकालने का काम जारी है।

हिजबुल्ला के मुख्यालय को बनाया निशाना
इस्राइल का यह हवाई हमला उसकी उस चेतावनी के बाद हुआ है, जिसमें इस्राइल ने लेबनान के लोगों से कई इमारतों को खाली करने का निर्देश दिया था। इस्राइल का दावा है कि इन इमारतों को हिजबुल्ला के लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। इस्राइली सेना ने बेरूत में स्थित हिजबुल्ला के मुख्यालय को शुक्रवार को निशाना बनाया। इस हमले में कई ऊंची इमारतों को जमींदोज कर दिया गया है। मामले से परिचित लोगों के अनुसार, जिनमें एक अमेरिकी अधिकारी भी शामिल हैं उनका कहना है कि इन हमलों में निशाने पर हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह थे। हालांकि इस्राइली सेना ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि वे किसे निशाना बना रहे थे।

अमेरिका का दौरा बीच में छोड़कर इस्राइल रवाना हुए नेतन्याहू
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नसरल्लाह घटनास्थल पर थे या नहीं। हिजबुल्लाह ने भी अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की। हमले की गंभीरता को इस बात से समझा जा सकता है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा को बीच में ही छोड़ कर इस्राइल के लिए रवाना हो गए। संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि हिजबुल्लाह के खिलाफ इस्राइल का तीव्र अभियान जारी रहेगा। विस्फोटों की खबर तब आई जब नेतन्याहू संयुक्त राष्ट्र के अपने संबोधन के बाद पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे। एक सैन्य सहायक ने उनके कान में कुछ फुसफुसाया, और नेतन्याहू ने तुरंत ब्रीफिंग समाप्त कर दी। इस्राइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि हवाई हमलों का निशाना हिजबुल्ला का मुख्यालय था। यह आवासीय भवनों के नीचे भूमिगत स्थित है।

इस्राइली हमलों में 720 लोगों की मौत
नसरल्लाह वर्षों से छिपे हुए हैं और बहुत कम ही सार्वजनिक रूप से दिखाई देते हैं। वह हमेशा अज्ञात स्थानों से नियमित रूप से भाषण देते हैं। शुक्रवार शाम को जिस स्थान पर हमला हुआ, उसे सार्वजनिक रूप से हिजबुल्ला के मुख्य मुख्यालय के रूप में नहीं जाना जाता था, हालांकि यह समूह के ‘सुरक्षा क्वार्टर’ में स्थित है, जो कि एक भारी सुरक्षा वाला हिस्सा है जहाँ इसके कार्यालय हैं और कई नजदीकी अस्पताल चलते हैं। हमले के चार घंटे बाद भी हिज्बुल्लाह ने इसका उल्लेख करते हुए कोई बयान जारी नहीं किया। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस्राइली हवाई हमलों ने लेबनान में 720 से अधिक लोगों की जान ले ली है, जिनमें दर्जनों महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER