TIO, कोलकाता।

प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में वित्तीय अनियमितता के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुदीप्तो रॉय के आवास पर छापेमारी की है। विधायक से पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 12 सितंबर को कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके सिंथी में उनके आवास पर पूछताछ की थी। टीएमसी विधायक खुद एक चिकित्सक हैं और आरजी कर कॉलेज की रोगी कल्याण समिति के प्रमुख हैं।

जानकारी के मुताबिक, ईडी के अधिकारियों ने वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में मंगलवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक के आवास समेत कोलकाता में छह स्थानों पर एक साथ छापे मारे। तृणमूल कांग्रेस के श्रीरामपुर से विधायक सुदीप्तो रॉय के सीथी स्थित आवास और एक दवा विक्रेता के आवास के अलावा चार अन्य स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

इससे पहले सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के तहत अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और उनके तीन सहयोगियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अस्पताल में एक महिला चिकित्सक से कथित बलात्कार और उसकी हत्या की घटना के बाद वित्तीय अनियमितताओं संबंधी जांच शुरू हुई।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER