TIO, भोपाल।

अभिनय मंच के नाट्य विद्यार्थियों द्वारा वरिष्ठ रंगकर्मी डा. स्वास्तिका चक्रवर्ती के प्रशिक्षण में तैयार हास्य नाटक खेल खेल में का मंचन शुक्रवार शाम, 6 बजे सेअभिनय मंच आडिटोरियम, श्री जी टावर, द्वितीय तल पर आयोजित किया गया। इसके लेखक डा.निशिकांत कोचकर हैं एवं निर्देशन डा.स्वस्तिका चक्रवर्ती ने किया है ।
मंच परे-
संगीत संयोजन- रौनक, कपिल
मंच व्यवस्था – प्रिया, ओम
प्रकाश व्यवस्था- दिलीप कुमार सिंह
प्रौपर्टी – सत्यम, रौशनी, मूसा
कास्ट्यूम- शाम्भवी, कशिश, ट्वीन्कल

मंच पर-
सत्यम, कशिश, कपिल देव, हर्ष, कपिल पटेल, ट्वीन्कल, लावन्या, निधि, हेमंत, अमर, एकता एवं दृष्टि, रौशनी, रौनक, मूसा, प्रिया ओम , शाम्भवी।

यह नाटक हंसी खेल और प्यार भरे रिश्ते के साथ साथ,एक महत्वपूर्ण संदेश दे जाता है, कि “बेटे बेटियों का रिश्ते करते समय पैसा, खानदान, बड़े पद वाले डाक्टर, इंजीनियर ढुढने के बजाय, दोनों का एक दूसरे के प्रति सम्मान, प्रेम और साथ हो। राशी, कुन्डली, गण मिलाने के बजाय, दोनों के ब्लड ग्रुप मिलवाएं तभी आने वाली संतान स्वस्थ्य पैदा होंगी। जीवन की गाड़ी दो समान पहियों पर चलने से ही संतुलन रहती है। इसी प्यार भरे संदेश के साथ, अभिनय मंच के छात्रों ने, डा. स्वस्तिका चक्रवर्ती के निर्देशन में एक सुन्दर प्रस्तुति दी है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER