TIO, वाशिंगटन।

हाल ही में, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। ये पहली बार था जब हैरिस और ट्रंप के बीच डिबेट हुई। इस दौरान कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बहस के दौरान तमाम मुद्दे हावी रहे। इस डिबेट को ट्रम्प-हैरिस डिबेट को 67.1 मिलियन लोगों ने देखा। इस डिबेट ने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है।

एक दूसरे पर आरोपों की लगाई झड़ी
चुनाव से पहले अपनी पहली और एकमात्र बहस में, कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ जोरदार मामला बनाया। बहस के दौरान अमेरिकी अर्थव्यवस्था, गर्भपात और अप्रवासन, इजरायल-गाजा और रूस-यूक्रेन युद्धों और अमेरिकी लोकतंत्र के मुद्दे पर दोनों उम्मीदवारों ने अपनी राय रखी। कमला हैरिस ने यूक्रेन युद्ध को लेकर ट्रंप पर तीखा हमला बोला और यहां तक कह दिया कि पुतिन उन्हें खा जाएंगे। अब इस डिबेट एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

इतने लोगों ने देखी डिबेट
बता दें कि ए़बीसी न्यूज पर इस डिबेट को 17 नेटवर्क पर 67.14 मिलियन दर्शकों ने देखा। यह व्यूज जून में उठठ की डोनाल्ड ट्रम्प-जो बिडेन डिबेट को देखने वाले 51.3 मिलियन लोगों से कहीं अधिक है। हालांकि, यह डिबेट अभी भी साल 2020 में जो बिडेन और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच पहली राष्ट्रपति डिबेट से 73.1 मिलियन कम है।

जो बाइडन की हुई थी बुरी हार
बता दें कि जुलाई महीने में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बहस में राष्ट्रपति जो बाइडन की बुरी हार के बाद फिर से चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद कमला हैरिस को कमान सौंपी गई है। डोनाल्ड ट्रंप शुरू में राष्ट्रीय चुनावों में आगे चल रहे थे, लेकिन कमला हैरिस के आने से स्थिति बदल गई है। नए सर्वेक्षणों के अनुसार पता चलता है कि दोनों नेता बराबरी पर हैं, जिसमें डेमोक्रेट अपनी रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी पर मामूली बढ़त बनाए हुए हैं।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER