TIO, वाशिंगटन।

अमेरिका की उपराष्ट्रपति और भारतवंशी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस रविवार को भारत में अपने दादा-दादी के साथ बिताए गए सुनहरे लम्हों को याद कर भावुक हो गईं। राष्ट्रीय दादा-दादी दिवस के मौके पर उन्होंने अपने-दादी को एक भावपूर्ण नोट लिखा। कहा कि सार्वजनिक सेवा और बेहतर भविष्य के लिए लड़ाई के प्रति उनकी प्रतिबद्धता आज भी उनमें जीवित है। इस मौके पर हैरिस ने उन सभी दादा-दादी को शुभकामनाएं दीं जो अगली पीढ़ी को आकार देने और प्रेरित करने में मदद करते हैं।

हैरिस ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘जब मैं एक युवा लड़की के रूप में अपने दादा-दादी से मिलने भारत जाती थी, तो मेरे दादाजी मुझे सुबह की सैर पर ले जाते थे। जहां वह समानता के लिए लड़ने और भ्रष्टाचार से लड़ने के महत्व पर चर्चा करते थे। वह एक सेवानिवृत्त सिविल सेवक थे, जो भारत की जीत के लिए स्वतंत्रता आंदोलन का हिस्सा थे।’

हैरिस ने जन्म नियंत्रण को लेकर अपनी दादी की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, ‘मेरी दादी ने जन्म नियंत्रण के बारे में महिलाओं से बात करने के लिए पूरे भारत की यात्रा की।’ उन्होंने कहा कि उनके दादा-दादी की ‘सार्वजनिक सेवा और बेहतर भविष्य के लिए लड़ाई के प्रति प्रतिबद्धता’ आज भी उनमें जीवित है। हैरिस ने कहा, ‘सभी दादा-दादी को राष्ट्रीय दादा-दादी दिवस की शुभकामनाएं, जो अगली पीढ़ी को आकार देने और प्रेरित करने में मदद करते हैं।’

कब और कहां होगी ट्रंप और हैरिस की बहस
डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस की बहस मंगलवार यानी 10 सितंबर को फिलाडेल्फिया स्थित नेशनल कॉन्सटिट्यूशन सेंटर में रात करीब 9 बजे आयोजित की जाएगी। अमेरिकी ब्रॉडकास्टर एबीसी इस बहस का आयोजन कर रहा है। इस बहस का लाइव प्रसारण किया जाएगा और बहस के दौरान कोई भी दर्शक मौजूद नहीं रहेंगे। बहस की मध्यस्थता न्यूज एंकर डेविड मुइर करेंगे। यह बहस 90 मिनट तक चलेगी और इस दौरान दो बार ब्रेक होगा।

तैयारी में जुटे दोनों नेता
फिलाडेल्फिया में होने वाली बहस की अहमियत दोनों नेता समझते हैं। यही वजह है कि उन्होंने इसकी तैयारी में पूरी ताकत झोंक दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कमला हैरिस पिछले पांच दिनों से डिबेट की तैयारियों के लिए पिट्सबर्ग के एक होटल में ठहरी हुई हैं। ट्रंप भी प्रतिनिधि सभा के सदस्य मैट गेट्ज के साथ डिबेट की तैयारी कर रहे हैं। साल 2019 के राष्ट्रपति चुनाव में एक बहस के दौरान कमला हैरिस पर भारी पड़ीं तुलसी गबार्ड भी ट्रंप की तैयारियों में मदद कर रही हैं।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER