TIO, नई दिल्ली।

गुजरात में तेज बारिश और बाढ़ के चलते पिछले तीन दिनों में 15 लोगों की मौत हुई है। राजकोट, आणंद, मोरबी, खेड़ा, वडोदरा और द्वारका में सेना को तैनात किया गया है। सेना एनडीआरएफ ने मिलकर 23 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है। अहमदाबाद, राजकोट, बोटाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, कराच और मोरबी जिलों के प्राइमरी-सेकेंडरी स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी कर दी है। मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ में बेहद भारी बारिश का अनुमान जताया है। उत्तर प्रदेश में भी लखनऊ-आगरा समेत 10 जिलों में बारिश हो रही है। वाराणसी में इतनी बारिश हुई कि सड़कों पर खड़ी गाड़ियां डूब गईं। पिछले 24 घंटे में 40 जिलों में 4.7े बारिश हुई है। बलिया में सरयू नदी खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर बह रही है।

गुजरात में 100% से ज्यादा बारिश, 2 दिन रेड अलर्ट
सरकार के आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में सालाना औसत बारिश का आंकड़ा 100 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है। राज्य के 76 बांध और तालाब 100% भरे हुए हैं। आईएमडी ने बताया है कि सौराष्ट्र-कच्छ में 2 दिन तक बारिश का रेड अलर्ट है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। 40-60 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। कई जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट है। गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल ने बताया कि बाढ़ को लेकर पीएम मोदी से फोन पर बात हुई है। उन्होंने बाढ़ से निपटने के लिए केंद्र से मदद मिलने का आश्वासन दिया है। उन्होंने राज्य में चल रहे राहत और बचाव कार्य की जानकारी भी ली।

आज 14 राज्यों में अलर्ट; जम्मू में बादल फटा, 5 लापता
गुजरात के अलावा देश बाकी हिस्सों में भी बारिश का दौर जारी है। आज 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से 126 सड़कें बंद हो गई हैं। जम्मू-कश्मीर के रामबन में सोमवार को बादल फटने के बाद लापता 5 लोगों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER