TIO, नागपुर।

भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध महाराष्ट्र वीज कंत्राटी कामगार संघ की ओर से, राज्य भर से लगभग 4000 बिजली कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी रेशिम बाग मैदान से ऊर्जा मंत्री देवेंद्रजी फडणवीस के पास वेतन वृद्धि और बिजली उद्योग में ठेकेदारों के बिना स्थायी रोजगार की मांग करने के लिए एकत्र हुए है । हरियाणा सरकार व्दारा घोषित संविदा कर्मी के लिए कौशल्या विकास योजना ऊर्जा कर्मी को महाराष्ट्र राज्य मे लागू करने की माँग के साथ आदि प्रमुख मांगों को लेकर मा ना फड़णवीस के आवास तक पैदल मार्च को संविधान चौक पर रोका गया।

महाराष्ट्र विज कंत्राटी कामगार संघ संगठन के अध्यक्ष नीलेश खरात महामंत्री सचिन मेंगाळे के नेतृत्व में 26 श्रमिक प्रतिनिधि उपस्थित हुए। मा ऊर्जा मंत्री के विशेष अधिकारी मा सुनील मित्रा को बयान दिया है । राज्य के ऊर्जा मंत्री मा ना देवेन्द्रजी फड़णवीस को संगठन से सकारात्मक चर्चा कर स्थाई समाधान निकालना चाहिए और जब तक ऊर्जा मंत्री बैठक कर कोई ठोस समाधान नहीं निकालेंगे तब तक कर्मचारी घर नहीं जायेंगे। ऐसी चेतावनी संगठन के महामंत्री सचिन मेंगाळे ने दिया है ।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER