TIO, बंगलूरू।
बंगलुरू से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के आदर्श नर्सिंग कॉलेज के छात्रावास में चूहेमार दवा के छिड़काव के बाद करीब डेढ़ दर्जन छात्र बीमार पड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि छात्रों को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें तीन छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यहां 326 छात्र नामांकित हैं।
पश्चिम बंगलूरू के डीसीपी एस गिरीश ने बताया कि आदर्श नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्रावास में रविवार रात को चूहों को भगाने के लिए चूहामार दवा का छिड़काव किया गया था। इसके बाद 19 छात्रों को सांस लेने में समस्या होने लगी। सभी को अस्पताल लाया गया। 19 छात्रों में से तीन गंभीर रूप से बीमार हैं। इनको आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। बाकी छात्र अब स्वस्थ हैं। चूहे मारने की दवा छिड़कने वाले हॉस्टल प्रबंधन कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
देवरिया में भी बिगड़ी थी बच्चों की हालत
यूपी में देवरिया के बरियारपुर क्षेत्र के मेहरौना स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में कुछ घंटों के भीतर करीब 90 छात्रों की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया था। बताया गया कि फूड प्वायजिंग से सबकी तबीयत बिगड़ी। सूचना पर क्षेत्रीय विधायक, सीओ के अलावा सीएमओ भी मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। लगभग 50 बच्चों की हालत गंभीर देख उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई होती है। यहां 326 छात्र नामांकित हैं। रविवार रात में बच्चों ने छोला-पूड़ी खाया। उसके बाद कुछ बच्चों ने उल्टी, दस्त, पेट दर्द, चक्कर व कंपकंपी की शिकायत की। स्कूल प्रबंधन ने दुकान से दवा लाकर बच्चों को दी। इसके बाद भी जब आराम नहीं हुआ तो सुबह दिखाने की बात कही। इस बीच एक-एक करके कई बच्चों को भी इसी तरह की दिक्कत महसूस होने लगी। ज्यादा बच्चों की तबीयत खराब होने लगी तो स्कूल में हड़कंप मच गया।