TIO, भोपाल।

जर्मन बैंक केएडब्ल्यू के प्रतिनिधियों द्वारा नरसिंहपुर में सीवरेज परियोजना की भौतिक और वित्तीय स्थिति की समीक्षा की गई। केएफडब्ल्यू प्रतिनिधि मंडल में पर्यावरण और सामुदायिक विशेषज्ञ खुमुजम खबीलोंगशूप ,अर्बन विशेषज्ञ राहुल मनकोटिया और पोर्टफोलियो मैनेजर लुकास शामिल रहे। प्रतिनिधि मंडल ने परियोजना प्रगति की अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न घटकों का मौका मुआयना भी किया।

इस अवसर पर जबलपुर इकाई के परियोजना प्रबंधक गोपाल गुप्ता, तकनीकी अधिकारी कमलेश भटनागर,उप परियोजना प्रबंधक अभय जैन,सीडीओ सुअपराजिता मिश्रा, सीआरई रिचर्ड मान, सोशल एक्सपर्ट श्रीमती छाया खले, संविदाकार के प्रतिनिधि रवि डेहरिया सहित सभी संबंधित मौजूद रहे। गौरतलब है की नरसिंहपुर में जर्मन बैंक केएफडब्लयू के सहयोग से सीवरेज परियोजना का कार्य किया जा रहा है जिसे नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा क्रियांवित किया जा रहा है।

लगभग 108 करोड रुपए की इस परियोजना का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यहॉ मलजल के शोधन के लिए 6.75 एमएलडी व 2.75 एमएलडी क्षमता के दो सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट स्थापित निर्मित किये जा रहे हैं ,जिनका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER