TIO, भोपाल।

रविवार को पाटीदार समाज संगठन भोपाल एवम भोपाल मेनोपॉज सोसाइटी के संयुक्त तत्त्वाधान में सरदार पटेल स्मारक भवन भदभदा रॉड पर एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शहर कीमहिलाओं एवं पुरुषों की जांच थायराइड हीमोग्लोबिन ब्लड शुगर बीएमडी किया गया महिलाओं को मेनोपॉज के बाद होने वाली समस्याओं के बारे में विभिन्न स्त्री रोग विशषज्ञों चिकित्सकों द्वारा इस संबंध में महिलाओं को सलाह दी गई एवं उपचार दिया गया।

दवायों का वितरण भी हुआ इस शिविर में करीब ढाई सौ लोगों का परीक्षण किया गया जिसमें अधिकतर महिलाएं थी कूछ महिलाओं को कैंसर के बारे में संभावना भी लगी जिन्हें आगे जांच के लिए भेजा गया कई मरीजों को उनके ब्लड प्रेशर के बारे में नहीं मालूम था जिनका ब्लड प्रेशर बड़ा निकला उनको उचित सलाह दी गई ब्लड शुगर भी कई लोगों में पाया गया करीब 10 लोग नए डायबिटीजके निकले। भोपाल के जाने में चिकित्सकों डट डॉ सरला जैन डॉ वैजयंती कोलेकर डॉक्टर मनीष गर्ग डॉ सरिता भार्गवा डॉक्टर प्रदीप कोलेकर डॉ प्रमोद जैन डॉ दीपक शाह डॉ मौसम पटेल इत्यादि ने भाग लिया भारती पाटीदार ने उपस्थित महिलाओं की साइकोलॉजिकल काउंसलिंग की डॉ काव्या माधव ने सभी का ब्लड प्रेशर चेक किया।

सचिव रमेश पाटीदार ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं डॉ रमेश माधव अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया इस शिविर में महापौर श्रीमती मालती राय विधायक हुजूर श्री रमेश शर्मा विधायक भोपाल दक्षिण पश्चिम श्री भागवत नाथ सबनानी पार्षद रामबाबू शर्मा पार्षद श्री जगदीश यादव इत्यादि ने भी शिविर अवलोकन किया एवं शिविर का जांच का लाभ उठाया कार्यक्रम में युवा संगठन ने भी बड़े-कर का भाग लिया

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER