TIO BHOPAL

15 मई रविवार को भोजपुर क्लब मे आयोजित august talks मे चीफ़ स्पीकर मुमताज खान जी का कहना था कि फ़ैशन मेरी नज़र में एक लाइफ़ स्टाइल है comfort है अपने आपको अपनी मर्ज़ी अपने हिसाब से जीने, खूबसूरत दिखने का रास्ता है जो हमको खुशी और संतुष्टि देता है । फ़ैशन के ज़रिए हम अपनी संस्कृति हमारी परंपराओं को हमारे आर्ट क्राफ़्ट को प्रमोट कर सकते हैं उनको हमेशा हमेशा के लिए सहेज सकते हैं ज़िंदा रख सकते हैं । इसलिए एक फ़ैशन डिज़ाइनर को फ़ैब्रिक की पूर्ण जानकारी होना चाहिए उसको आर्ट और क्राफ़्ट के साथ प्रिंटिंग की बुनायी की जानकारी होना ही चाहिए जिससे हम कपड़ों को खूबसूरत बनाते हैं
आज पूरी दुनिया के डिज़ाइनर्ज़ हैंड वर्क ब्लॉक प्रिंटिंग ज़री ज़रदोज़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं और ये हमारी विरासत हैं । यहाँ में बताना चाहूँगा की दुनिया के सबसे बड़े जो 8-10 ब्रैंड्ज़ हैं उनके ज़री ज़रदोज़ी हैंडवर्क हमारे देश में मुंबई दिल्ली जयपुर लखनऊ में बन रहे हैं


तो कहने का मक़सद अगर फ़ैशन में नाम कामना है तो पहले अपनी परम्पराओं के बारे में जाने आपके आसंपास जों क्राफ़्ट है उसको लाएँ अपने कपड़ों पर।
दुसरी चीफ़ स्पीकर पर्वतारोही मेघा परमार जी का कहना था की
हर लड़की की शिक्षा ज़रूर पूरी होनी चाहिये, गाँव मे जो बच्पन मे सगाई हो जाती है वो रोकना चाहिये, लडकियों को भी बचपन से खाने मे घी और हर वो चीज़ देनी चाहिये जो आप पुत्र को देते हैं, क्या पता वही पुत्री कल के दिन कोई पर्वत की चोटी पर देश का झंडा लहराए।
आयोजन की मुख्य अतिथि सुश्री शीला दाहिमा ने कहा इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए इससे लोगों के बीच संवाद क़ायम रहता है और सीखने क़ीमत है ।

ये आयोजन corporate trainer रश्मि गोल्या और मुस्कान सक्सेना फाऊंडर म्य्सा इंटरनेशनल ने किया, और इस कार्यक्रम की मॉडरेटर थी डॉक्टर भावना चावला । इस अवसर पर प्रदीप करमबेलकर, अभिषेक वर्मा, स्वस्तिका चक्रवर्ती, जयप्रकाश शर्मा संजीव जैन योगेश पंडित, शशांक गर्ग आदि शहर के हर क्षेत्र के नामचीन लोग मौजुद थे ।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER