TIO, नई दिल्ली।

गांधी परिवार से ताल्लुख रखने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक इंटरव्यू में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अवसरवादी नेता करार दे दिया है। इतना ही नहीं, मप्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को अनुभवहीन और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर को बड़बोला तक बता दिया है। वाड्रा का यह बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

यहां पर बता दें कि राबर्ट वाड्रा गांधी परिवार के दामाद हैं। प्रियंका गांधी उनकी पत्नी और सोनिया गांधी सास हैं। कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी के बहनोई हैं। खास बात यह भी है कि वाड्रा दिग्गी और मणिशंकर अय्यर पर यह बयान देने से पहले वह भूल गए की अगर वह गांधी परिवार से नहीं जुड़े थे, तब उन्हें कोई नहीं जनता था। यहां तक की उनके गली मोहल्ले के लोग भी कम ही जानते थे। लेकिन वह दिग्विजय सिंह और मणिशंकर अय्यर पर ऐसा बयान देकर मुसीबतों में फंस सकते हैं। उन्हें इस बात मालूम होना चाहिए कि दिग्विजय सिंह 10 तक मप्र के मुख्यमंत्री रहे हैं। यहीं नहीं देश की राजनीति में भी चाणक्य की भूमिका में रहते हैं। कई बार कांग्रेस को परेशानियों से निकालने वाले और पार्टी की नीतियां तय करने वाले यहां तक ही नहीं, यात्राओं की प्लानिंग करने वाले दिग्विजय सिंह ही होते हैं। चाहे प्रियंका गांधी हो या फिर राहुल गांधी दिग्विजय सिंह से राजनैतिक सलाह लेते हैं और मानते भी हैं।

राबर्ट वाड्रा ने इंटरव्यू के दौरान केजरीवाल को अवसरवादी कहा, तो याद दिलाया गया कि आप व कांग्रेस दिल्ली में मिलकर चुनाव मैदान में हैं। तब वाड्रा ने कहा, यह मेरा विचार है। हाल में पाकिस्तान के पास परमाणु बम का हवाला देते हुए भारत को उससे बातचीत की सलाह देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर पर उन्होंने कहा कि वे बड़बोले हैं।

पित्रोदा को सेवानिवृत्त ही रहना चाहिए…
वाड्रा ने कांग्रेस को अपनी टिप्पणियों से मुश्किल में डालने वाले सैम पित्रोदा पर भी टिप्पणी की। कहा, सेवानिवृत्त व्यक्ति को सेवानिवृत्त ही रहना चाहिए। पित्रोदा ने हाल में भारतीयों के त्वचा के रंग को लेकर टिप्पणी की थी।

प्रियंका को कौन रोक रहा चुनाव लड़ने से : वाड्रा ने इस सवाल पर कहा, कोई नहीं। प्रियंका खुद चुनाव नहीं लड़ना चाहतीं। खुद के राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि अगर लोगों ने चाहा और उनके परिवार ने कहा तो वह राजनीति में जरूर आएंगे।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER