TIO, वाशिंगटन।

अमेरिका में भारतीय समुदाय के एक प्रतिष्ठित नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। जयपुर फुट यूएसए के प्रमुख प्रेम भंडारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया में भारत का रुतबा बढ़ाया है। उन्होंने प्रवासी भारतीयों को एक नई पहचान दी है। उन्होंने कहा कि वैश्विक भारतीय प्रवासी 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के उनके लक्ष्य में भागीदार बनने के लिए तैयार है। बता दें, भंडारी राजस्थान एसोसिएशन आफ नॉर्थ अमेरिका (आरएएनए) के अध्यक्ष भी हैं।

दुनिया भर में गंभीरता से लिया जा रहा है
एक साक्षात्कार में भंडारी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2030 से पहले दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से भारतीय प्रवासियों को दुनिया भर में सम्मान से देखा जा रहा है। अब भारतीय समुदाय को दुनिया भर में गंभीरता से लिया जा रहा है फिर चाहे वह अमेरिका हो या फिर सऊदी अरब। इन सब का पूरा श्रेय सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।

राजस्थान सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अमेरिका के कैलिफोर्निया की तरह विकसित होगा
भंडारी का कहना है कि प्रवासी भारतीय अब जब भारत जाता है तो वह देश में जबरदस्त विकास और प्रगति देखता है। भारत में हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है फिर चाहे वह बुनियादा ढांचा हो सड़के हों या फिर बुलेट ट्रेन। मैं राजस्थान का रहने वाला हूं। मुझे विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अमेरिका के कैलिफोर्निया की तरह विकसित होगा। मैंने कई देशों के प्रवासी भारतीयों से बात की है और सभी चाहते हैं पीएम मोदी एक बार फिर से चुने जाएं। मुझे विश्वास है कि वे सत्ता में एक बार फिर आएंगे। पीएम मोदी सबसे अधिक प्रवासी-हितैषी प्रधानमंत्री रहे हैं।

राम मंदिर में कर चुके हैं दर्शन
बता दें, भंडारी हाल ही में भारत आए थे। हर आम भारतीय की तरह वे भी अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर गए थे। उन्होंने वहां 500 किलो लड्डू चढ़ाए थे। लड्डू प्रसादम को फिर एक दर्जन से अधिक देशों में भेजा गया। प्रसाद को प्रवासी समुदाय के बीच वितरित किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर दर्ज शिकायतों का भी हो रहा समाधान
उन्होंने कहा कि भारत सरकार सोशल मीडिया पर दर्ज शिकायतों के आधार पर भी प्रवासी समुदाय के मुद्दों का समाधान कर रही है। न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने छुट्टियों की परवाह किए बिना साल में 365 दिन काम करने की घोषणा की। यह सब कुछ पीएम मोदी के नेतृत्व के कारण ही हो पा रहा है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER