TIO, लखनऊ।

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच चौथे चरण से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी। 13 मई को एटा में भी मतदान हुआ था और इसी दौरान एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमे एक व्यक्ति ने 8 बार वोट डाल दिया। पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। एटा जिले के नयागांव थाने में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 171-एफ और 419, आरपी एक्ट 951 की धारा 128, 132 और 136 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान भी हो गई है। व्यक्ति खिरिया पमारान गांव का निवासी अनिल सिंह है।

इस मामले को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी उठाया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई जरूर करे, नहीं तो भाजपा की बूथ कमेटी, दरअसल लूट कमेटी है। घटना का वीडियो आने के बाद मतदान दल के सभी सदस्यों को सस्पेंड करने का भी आदेश दे दिया गया है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने मतदान दल के सभी सदस्यों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के भी निर्देश जारी किए हैं। संबंधित बूथ पर फिर से वोटिंग की मांग की गई है।

मामले पर जिलाधिकारी का भी बयान आया सामने
इस मामले को लेकर फरुर्खाबाद के जिलाधिकारी आयुष चौधरी ने बयान दिया है और कहा कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच मैं दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने ये भी बताया है कि वीडियो में जो शख्स दिख रहा है, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है और सख्त एक्शन की तैयारी भी की गई है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक 8 बार वोटिंग करता है। वह बार-बार पोलिंग बूथ पर आता है और हर बार बीजेपी के प्रत्याशी के लिए ईवीएम का बटन दबाकर वोट करता है। इसमें हर बार वीवीपैट से वोटिंग की पर्ची भी दिखाई देती है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER