TIO, वडोदरा।

गुजरात में बड़ा हादसा हो गया है। यहां के पोइचा में नर्मदा नदी में एक ही परिवार के सात लोगों के डूबने की खबर सामने आई है। बताया गया है कि यह लोग नर्मदा नदी में तैराकी करने आए थे। नदी के तेज बहाव में सातों लोग डूब गए। इस घटना के बाद एनडीआरएफ और वडोदरा दमकल की टीम लोगों को खोजने की कोशिश में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि सभी पीड़त सूरत के एक ग्रुप का हिस्सा था, जो पोइचा आए थे। मंगलवार की सुबह घटना की सूचना पाकर अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोपहर में जरोड से 6बीएन एनडीआरएफ की एक इकाई घटनास्थल पर पहुंची। बता दें कि पोइचा नर्मदा नदी में तैराकी के लिए एक मशहूर ग्रीष्मकालीन पिननिक स्थल है। हाल ही में नर्मदा जिला प्रशासन ने स्थानीय नाव संचालकों को बिना लाइसेंस नाव न चलाने के निर्देश दिए थे।

वडोडरा एनडीआरएफ इंस्पेक्टर आशुतोष श्रीमल ने कहा, “एनडीरएफ और दमकल की टीम यहां मौजूद हैं। आज सुबह आठ बजे एक शव मिला। दो नाव के जरिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। बाकि के छह शवों की तलाश जारी है।”

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER