TIO, नई दिल्ली।

दिल्ली के शराब घोटाले में आज बड़ा दिन है। प्रवर्तन निदेशालय आज ट्रायल कोर्ट में आबकारी नीति मामले में अपनी चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है। ईडी की चार्जशीट को लेकर नया खुलासा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि इस चार्जशीट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मुख्य साजिशकर्ता बताया है। इसके साथ ही आप को भी आरोपी बनाया गया है। वहीं, केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है। जबकि दूसरी आरोपी के कविता की जमानत पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।

जानकारी के मुताबिक, ईडी अपनी चार्जशीट में दिल्ली के सीएम केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाएगी। इतिहास में पहली बार भ्रष्टाचार के किसी मामले में किसी एजेंसी द्वारा दायर चार्जशीट में किसी राष्ट्रीय पार्टी को आरोपी बनाया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद ईडी ट्रायल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। अगर सुनवाई दिनभर चलती रही तो फिर चार्जशीट शनिवार को दाखिल कर दी जाएगी।

के कविता का भी चार्जशीट में हो सकता है नाम
माना जा रहा है कि केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ईडी की चार्जशीट में केजरीवाल के अलावा बीआरएस नेता के कविता और कुछ अन्य लोगों का नाम शामिल हो सकते हैं। जांच एजेंसी ने 21 मार्च को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत केजरीवाल को उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार किया था। जबकि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की एमएलसी बेटी कविता को 15 मार्च को हैदराबाद से हिरासत में लिया था। 6 मई को ट्रायल कोर्ट ने के कविता की जमानत अर्जी नामंजूर कर दी थी।

चार्जशीट में आप को भी बनाया आरोपी
सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं, उनसे जुड़े कुछ लोगों और कंपनियों समेत आधा दर्जन संस्थाओं के खिलाफ चार्जशीट तैयार की गई है। एजेंसी इसे पीएमएलए अदालत में दायर करेगी। सूत्रों ने कहा कि आरोपियों पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए जाएंगे। एजेंसी 2022 में दर्ज किए गए मामले में कुछ नई संपत्तियों की कुर्की के साथ इस चार्जशीट में आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाया है।

ईडी ने अब तक 18 आरोपियों को किया है गिरफ्तार
इस मामले में ईडी की यह सातवीं चार्जशीट होगी। ईडी ने केजरीवाल की पार्टी के सहयोगी और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। कुछ समय पहले संजय सिंह को जमानत मिल गई थी। ईडी के सूत्रों ने कहा कि एजेंसी केजरीवाल पर अपनी जांच में सहयोग नहीं करने और आप द्वारा किए गए अपराध के लिए परोक्ष रूप से उत्तरदायी होने, पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक होने और उनकी भूमिका और रोजमर्रा के मामलों में आप के कामकाज में सक्रिय भागीदारी के आरोप लगा सकती है।

केजरीवाल को बताया है घोटाले का किंगपिन
जांच एजेंसी अदालत में केजरीवाल के खिलाफ लगाए गए अपने पहले के आरोपों को भी दोहरा सकती है कि आप के राष्ट्रीय संयोजक और इसकी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में केजरीवाल चुनाव खर्चों में इस्तेमाल किए जा रहे धन के लिए जिम्मेदार हैं। केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली सरकार के मंत्रियों, आप नेताओं और अन्य व्यक्तियों की मिलीभगत से किए गए एक्साइज पॉलिसी घोटाले का किंगपिन और मुख्य साजिशकर्ता बताया है।

ईडी ने यह भी आरोप लगाया है कि साउथ ग्रुप द्वारा दिए गए 100 करोड़ रुपये में से 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अअढ द्वारा 2022 में गोवा विधानसभा चुनाव अभियान में किया गया था। साउथ ग्रुप शराब लॉबी में कथित तौर पर के कविता, टीडीपी ओंगोल सीट से लोकसभा उम्मीदवार मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी, उनके बेटे राघव रेड्डी और अन्य शामिल हैं।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER