TIO, नई दिल्ली।
सोशल मीडिया पर रोजाना कभी कोई ‘चाय वाला’ तो कोई ‘वड़ा पाव वाली’ वायरल होते रहते हैं। इसके अलावा कई अन्य स्ट्रीट वेंडर्स की दुख भरी दास्तां भावुक भी कर देती है। हाल में दिल्ली के तिलक नगर में ऐसे ही एक एग रोल बेचने वाले बच्चे की कहानी वायरल है। जसप्रीत नाम के बच्चे की उम्र केवल 10 साल है। इंस्टाग्राम पर @mrsinghfoodhunter नाम के फूड व्लॉगर सरबजीत सिंह ने उनका एक वीडियो शेयर किया।
व्लॉगर पूछता है- बेटा क्या खिला रहे हो?, इसपर वह कहता है- चिकन एग रोल। सरबजीत पूछते हैं- क्या उम्र है तुम्हारी? जसप्रीत जवाब देता है- जी 10 साल। फिर व्लॉगर पूछता है- किससे सीखा ये रोल बनाना? जसप्रीत कहता है- पापा से। इसपर सवाल आता है- पापा नहीं आते दुकान पर? बच्चा कहता है- पापा की ब्रेन टीबी से डेथ हो गई। इसके बाद सरबजीत पूछते हैं- कब डेथ हुई उनकी? बच्चा बताता है- 14 तारीख को (वीडियो 28 अप्रैल को शेयर किया गया है)।
इसके बाद सरबजीत पूछते हैं- मम्मा कहां हैं? बच्चा कहता है- वो पंजाब चली गईं, बोलीं मुझे नहीं रहना तुम लोगों के साथ। मेरी 14 साल की बहन है और मैं ही हमारा घर चलाता हूं। वह बताता है कि काम के साथ पढ़ाई भी करता हूं। फिलहाल मैं चाचा के साथ रहता हूं। फिर सरबजीत खुद बच्चे के साथ फ्रेम में आते हैं और कहते हैं- ‘बेटा तेरी हिम्मत को सलाम है। इस वीडियो से तुझे इतना प्यार मिलेगा कि देखना मजा आ जाएगा।’ इसके साथ ही वह लोगों से बच्चे की दुकान पर आकर रोल खरीदने को भी कहते हैं।
सरबजीत के इस वीडियो पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए हैं। कई लोगों ने कहा कि हम जरूर इसकी दुकान पर जाएंगे। ऐसे जज्बे के लोगों को जरूर सपोर्ट किया जाना चाहिए। कई लोगों ने बच्चे का एड्रेस भी पूछा। बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां जिम्मेदारी आने पर मासूम बच्चों का अचानक बड़ा हो जाना हैरान कर देता है।
बच्चे को लेकर आनंद महिंद्रा ने किया बड़ा ऐलान
बच्चे का वीडियो वायरल होने के बाद अब उद्योयोगपति आनंद महिंद्रा ने इस बच्चे की कॉन्टैक्ट डिटेल्स मांगी हैं। उन्होंने कहा कि महिंद्रा फाउंडेशन ये पता लगाएगा कि वो बच्चे की शिक्षा में कैसे सहायता कर सकते हैं। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘साहस, नाम जसप्रीत है/लेकिन उसकी शिक्षा प्रभावित नहीं होनी चाहिए। मुझे विश्वास है कि वो दिल्ली के तिलक नगर में रहता है। अगर किसी के पास उनका कॉन्टैक्ट नंबर है तो कृपया शेयर करें। महिंद्रा फाउंडेशन की टीम ये पता लगाएगी कि हम उसकी शिक्षा में कैसे मदद कर सकते हैं।’