TIO, भोपाल।

रविवार सुबह छतनारा ग्रुप ने शाहपुरा पार्क में 56वीं पोएट्स वॉक का आयोजन किया। पोएट्स वॉक छतनारा की नियमित गतिविधि है जिसके अंतर्गत शहर के कवि और कविता प्रेमी, प्राकृतिक सौंदर्य के बीच कविता सुनते-सुनाते हैं। कार्यक्रम को होस्ट शहर के जाने-माने युवा शायर अभय शुक्ला कर रहे थे। उन्होंने सबसे पहले पोएट्स वॉक के फार्मेट के बारे में नये लोगों को जानकारी दी और फिर अपने मतले और कुछ शेर से कविता के सिलसिले की शुरूआत की।

खास बात यह रही कि कविता में भाषा को लेकर कोई बैरीयर नहीं था। एक तरफ खालिस उर्दू के शायर भी मौजूद थे तो वहीं दूसरी तरफ संस्कृतनिष्ठ हिंदी लिखने वाले कवियों ने भी अपनी कविता सुनायी। अभय के बाद विवेक कुमार तिवारी ने अपनी कवितायें सुनायीं। नीतू ने अपनी कविताओं के सहारे प्रेम पर प्रकाश डाला। तान्या कचेर ने अंग्रेजी में कविता सुनायी। महेन्द्र बाथम ने अपनी गजलों से सभी को गुदगुदाया। दशमेश ने पंजाबी कवितायें साझा कीं। शायरा फौजिया खान ने जीवन और मृत्यु पर आधारित अपनी नज्म पढ़ी।

कार्यक्रम में युवाओं के साथ-साथ सीनियर सिटीजन भी मौजूद रहे। एमबी सिंहल ने अपने पसंदीदा शेर सभी को सुनाये। कार्यक्रम में कुछ युवा सिर्फ श्रोता के तौर पर मौजूद थे लेकिन होस्ट के आग्रह पर उन्होंने कविता से अपने संबंध के बारे में बताया। कार्यक्रम के आखिर में छतनारा की फाउंडर मोहिनी शर्मा ने आभार प्रकट करते हुए कहा, गर्मियों में अक्सर लोग बाहर निकलने से बचते हैं पर ये कविता और हमारे साथ का जादू ही है कि कल पोस्टर निकलने के बाद पहले पच्चीस रजिस्ट्रेशन सिर्फ आधे घंटे में हो गये थे। भोपाल में साहित्य को लेकर जो उत्साह है, वही हमें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

गई चिड़िया
फिर आई चिड़िया
चोंच में तिनका
फँसा लाई चिड़िया

हर बार जब
जाती चिड़िया
तिनका एक ले आती चिड़िया

उसने कितने तिनके जोड़े
मैने कितने शब्द
घोंसला बन गया कविता से पहले
रह गया मैं स्तब्ध
– रवि सुमन पाटीदार

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER