TIO, नई दिल्ली।

दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक महोत्सव की शुरूआत आज हो गई है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर आज मतदान चल रहा है। कुल संसदीय क्षेत्रों के 19 फीसदी सीटों पर मतदान जारी है। 44 दिनों की लोकतांत्रिक यात्रा एक जून तक चलेगी। चार जून को नतीजे घोषित होंगे। अरुणाचल प्रदेश व सिक्किम में विधानसभा की 92 सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं।

गडकरी बोले- मैं अच्छे अंतर से चुनाव जीतूंगा
केंद्रीय मंत्री और नागपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नितिन गडकरी ने कहा, ‘हमें मतदान करना चाहिए, यह हमारा मौलिक अधिकार भी है और कर्तव्य भी है…मैं 101% आश्वस्त हूं कि मैं अच्छे अंतर से चुनाव जीतूंगा।’

राज्य कितना मतदान
पश्चिम बंगाल 15.09 प्रतिशत
बिहार 9.23 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश 12.22 प्रतिशत
मध्य प्रदेश 14.12 प्रतिशत
त्रिपुरा 6.62 प्रतिशत
अंडमान निकोबार 8.64 प्रतिशत
अरुणाचल प्रदेश 4.95 प्रतिशत
असम 11.15 प्रतिशत
छत्तीसगढ़ 12.02 प्रतिशत
जम्मू कश्मीर 10.43 प्रतिशत
लक्षद्वीप 5.59 प्रतिशत
महाराष्ट्र 6.98 प्रतिशत
मणिपुर 8.43 प्रतिशत
मेघालय 13.30 प्रतिशत
मिजोरम 10.97 प्रतिशत
नगालैंड 8.61 प्रतिशत
पुडुचेरी 8.52 प्रतिशत
राजस्थान 10.67 प्रतिशत
सिक्किम 7.92 प्रतिशत
तमिलनाडु 8.21 प्रतिशत
उत्तराखंड 10.54 प्रतिशत

मणिपुर के मुख्यमंत्री ने डाला वोट
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इम्फाल पूर्व के लुवांगसांगबाम ममांग लीकाई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा, ‘मणिपुर के सभी भाइयों और बहनों से मैं अपील करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए दोनों सीट एनडीए को दें।’

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER