TIO, भोपाल।

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग का वक्त नजदीक आ गया है। राजनीतिक दलों के नेताओं की ताबड़तोड़ सभाएं हो रही हैं। साथ ही पक्ष-विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का भी दौर जारी है। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कमलनाथ के घर पुलिस की कार्रवाई, ईडी और सीबीआई, इलेक्टोरल बॉन्ड समेत कई मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी को घेरा है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतेन्द्र (जीतू) पटवारी ने कहा, देश में भाजपा ने जिनको टेंडर और ठेके दिए 80% चंदा उन्हीं से लिया, ये काला धन नहीं है तो क्या हैं? ये रिश्वत नहीं है तो क्या है? मैं मानता हूं कि देश को पीएम ये समझाने में असफल रहे हैं कि काला धन वो लें तो कोई बात नहीं और दूसरी राजनीतिक पार्टियां अगर कहीं भी चूक कर जाए तो उनके खिलाफ ईडी और सीबीआई है। पीएम का काला धन से निपटने का 2 तरह का व्यवहार है। देश ये देख रहा है, समझ रहा है।

बीजेपी हार रही है: जीतू पटवारी
कमलनाथ के घर पर प्रशासन की दबिश को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि छिंदवाड़ा में जो भारतीय जनता पार्टी हार रही है ये उनके डर को दिखाता है। मध्य प्रदेश में पूरी इखढ धन बल का किस तरीके से उपयोग कर रही है यह जग जाहिर है। हमारे अकाउंट ब्लॉक हो गए थे हमारे पास धन की कमी है। पहले विधायक और फिर कमलनाथ के घर प्रशासन का चार घंटे रहना ये लोकतंत्र में कुठाराघात है।

अमित शाह को जवाब देना पड़ेगा: जीतू पटवारी
केंद्रीय गृहमंत्री के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर पटवारी ने कहा कि अमित शाह विधानसभा चुनाव के पहले भी आए थे। उन्होंने प्रदेश की जनता से वादे किए थे। आज अमित शाह को जवाब देना पड़ेगा कि इन वादों का क्या हुआ। अमित शाह ने जो जनता को गुमराह करने की बात कही थी आज उसका जवाब अमित शाह को देना पड़ेगा।

भाजपा के संकल्प पत्र पर साधा निशाना
भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर पीसीसी चीफ ने कहा कि इखढ के घोषणा पत्र कि अगर कांग्रेस के घोषणा पत्र से मूल्यांकन करें तो BJP गरीब करकर जनता को आटा देना चाहती है पर कांग्रेस नौकरी। कांग्रेस का घोषणा पत्र ऐसा है कि उससे देस आत्मनिर्भर बने, देश में रोजगार के अवसर बढ़े।

युवा कांग्रेस पर एफआईआर को लेकर दिया ये बयान
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष यादव पर एफआईआर को लेकर पटवारी ने कहा कि भाजपा का काम प्रशासन और लोकतंत्र की हत्या करना है, डरे और कयार लोग इस तरह की घटनाएं करते हैं।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER