TIO, मुंबई।

लोकसभा चुनाव शुरू होने में अब कुछ ही दिन का समय रह गया है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इस बीच महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में सीट बंटवारे को लेकर लगातार राजनीति जारी है। इस बीच, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की सभी 48 सीटें महाविकास अघाड़ी की हैं, न कि शिवसेना (यूबीटी) या कांग्रेस की हैं।

48 सीटें महाविकास अघाड़ी की
संजय राउत ने कहा, ‘महाराष्ट्र की सभी 48 सीटें महाविकास अघाड़ी की हैं और विशेष रूप से शिवसेना (यूबीटी) या कांग्रेस की नहीं हैं। उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के पास एमवीए की सभी सीटें जीतने का स्पष्ट दृष्टिकोण है। सांगली सीट पर शिवसेना के होने से कुछ लोग नाराज हो सकते हैं। अमरावती और कोल्हापुर हमारी सीटें थीं, लेकिन हमने अपने कार्यकतार्ओं को समझाया। सांगली में कांग्रेस के कुछ लोग गुस्से में हैं तो उन्हें समझाना शीर्ष नेतृत्व की जिम्मेदारी है। हम सांगली की सीट जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।’

एमवीए नेता बोले- ज्यादातर सीटों पर बनी सहमति
महा विकास अघाड़ी (एमवीए) नेताओं के मुताबिक, केवल चार या पांच सीटें पर ही मुद्दा रुका हुआ है। तीनों सहयोगी दल (उद्धव गुट की शिवसेना, कांग्रेस, शरद गुट की एनसीपी) राज्य में अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों पर सहमत हो गए हैं। उम्मीद है कि जल्द बाकी सीटों पर भी आम सहमति बन जाएगी। हालांकि, मंगलवार को शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा था कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) अभी भी प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत करने में दिलचस्पी रखती है। वीबीए पहले ही कई लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है। राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को हटाने और मतपत्रों के आधार पर चुनाव कराने की अपनी मांग भी दोहराई थी।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER