TIO, जम्मू।

पाकिस्तान समर्थित आतंकी साजिश के एक मामले में राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने शुक्रवार को जम्मू संभाग के तीन जिलों सात स्थानों पर छापे मारे। कार्रवाई के दौरान कई एंड्रॉइड मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है। विभिन्न आतंकी संगठनों और उनके सहयोगियों के कैडर और मददगारों की ओर से रची गई साजिश के मामले में जम्मू में दर्ज केस की जांच के सिलसिले में ये कार्रवाई की गई है।

प्रवक्ता ने बताया, एसआईए ने शुक्रवार सुबह डोडा जिले में तीन, रियासी में दो, रामबन और जम्मू जिलों में एक-एक स्थान पर एक साथ छापा मारा। डोडा में हसन बाबर नेहरू, मोहम्मद इरफान और सबदर अली, रियासी के अरनास में अब्दुल राशिद एवं पौनी में शमशाद बेगम, रामबन में अब्दुल राशिद और जम्मू के सिद्दड़ा में सज्जाद उर्फ शादू के घर पर कार्रवाई के दौरान कई तरह के दस्तावेज बरामद किए गए। उम्मीद है कि जब्त किए गए सामान से आतंकी नेटवर्क की गहरी साजिश की तह तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

सीमा पार बैठे आतंकियों के संपर्क में हैं मददगार
खुफिया जानकारी के मुताबिक कई सीमा के अंदर कई बॉर्डर गाइड और कूरियर सक्रिय हैं जो सीमा पार से आतंकियों को घुसपैठ में मदद करने के साथ अंदरूनी इलाकों में उनके मूवमेंट में भी मदद करते हैं। कई मददगार अपने मोबाइल फोन और विभिन्न अप्लीकेशनों के जरिए सीमा पार सक्रिय अपने आतंकी आकाओं के साथ भी संपर्क में हैं।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER