TIO, भोपाल।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को मध्य प्रदेश पुलिस आवास योजना के अंतर्गत जहांगीराबाद स्थित पुलिस अधिकारी आवासीय परिसर में शिलापट्टिका का अनावरण कर 144 आवास गृहों का लोकार्पण किया। उन्होंने परिसर का अवलोकन किया तथा पुलिस परिवार के सदस्यों से संवाद कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, म.प्र. पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश मकवाना तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं प्रबंध संचालक म.प्र. पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम उपेन्द्र जैन तथा पुलिस अधिकारी एवं उनके परिवारजन उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। गौरतलब है कि 144 आवास 50 करोड़ की लागत से बनकर आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार हुए हैं।
पिछले लंबे समय से पुलिस हाउसिंग ने जिस तरह से काम शुरू किया है। वह अपने आप में बहुत सराहनीय कदम है। दिनभर ड्यूटी निभाने वाले पुलिस कर्मी और अफसर जब घर जाएं तो उन्हें अलग सुकून मिले और आराम की जिंदगी जिए। जिससे उनका पारिवारिक जीवन भी सरल हो और जिंदगी जीने का अलग मजा भी आए। परिसर के अंदर जाकर लगता है यह परिसर भोपाल में न होकर कहीं मुंबई या बेंगलौर के किसी शानदार सोसायटी में आ गए हैं। सर्व सुविधाओं से संपन्न यह परिसर अपने आप में एक अलग ही खूबसूरत दिखाई देते हैं। जिस पर लंबे समय से डीजीपी सुधीर सक्सेना के साथ ही साथ मप्र पुलिस हाउसिंग के चेयरमैन कैलाश मकवाना, एमडी उपेन्द्र जैन जिस लगन शीलता से काम कर रहे हैं वे अपने आप में मिसाल है।
बता दें, प्रदेश की सुरक्षा मैं तैनात पुलिसकर्मियों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 25 हजार मकान बनाने का लक्ष्य है। जिसमें 11 हजार 500 मकान बनना आरंभ हो गए हैं और लगभग 10 हजार आवास पूर्ण हो गए हैं। इसी कड़ी में भोपाल में 144 आवासों का शिलान्यास किया गया। मध्य प्रदेश पुलिस का प्रयास है कि जिले से लेकर अनुभाग एवं थाना स्तर पर भी ऐसे भवन जल्द बनें, जिससे पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारों को बेहतर आवास की सुविधा उपलब्ध हो सके।
पार्किंग+6 मंजिला के इन आवास गृहों में आधुनिक शैली एवं उच्च गुणवत्ता की सामग्री जैसे दीवारों हेतु एएसी ब्लॉक का उपयोग, कमरों के फर्श हेतु विट्रीफाइड टाइल्स, टॉयलेट एवं डब्ल्यूसी में सेरेमिक टाइल्स, खिड़कियों में एमएस ग्रिल एवं एल्यूमिनियम सेक्शन, दरवाजों हेतु पीव्हीसी सॉलिड बोर्ड एवं फ्लश डोर का उपयोग, अन्दर की दीवारों पर पुट्टी, वॉशेबल पेंट एवं बाहरी दीवारों पर एकेलिक कलर किया हुआ है। इसके अलावा अन्य कई सुविधाएं हैं। इस अवसर पर स्पेशल डीजी आदर्श कटियार, अभय सिंह, नवनीत भसीन और कमिश्नर भोपाल हरिनारायणचारी मिश्रा व अन्य कई पुलिस अधिकारी गरीमामय प्रोग्राम में उपस्थित थे।