TIO, ईटानगर।

देश में होने वाले साल 2024 के आम चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। चुनाव से पहले नेताओं की राजनीतिक दलों में आवाजाही जारी है। अब अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस और नेशनल पीपुल्स पार्टी के दो-दो विधायक सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इन चार विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी के पास अब सदस्यों की संख्या 53 हो गई है।

विपक्षी विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की जानकारी खुद अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने दी है। उन्होंने विधायक के बीजेपी में शामिल होने की तस्वीरें साझा कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने लिखा, वरिष्ठ कांग्रेस विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री निनॉन्ग एरिंग, वांगलिन लोवांगडोंग और एनपीपी के मुच्चू मीठी, गोकर बसर ने भी कार्यक्रम में भाजपा का दामन थाम लिया है। इन सभी का भाजपा में शामिल होना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समर्थित सुशासन के सिद्धांतों में उनके विश्वास का प्रमाण है। जो ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ पर काम कर रही है।

60 सदस्यीय विधानसभा में अब भाजपा के पास 53 विधायक हैं, जबकि तीन निर्दलीय विधायकों ने सरकार को बाहर से समर्थन दे रखा है। पूर्वोत्तर में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी होने हैं।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER