TIO, चंडीगढ़।
किसान आंदोलन के बीच पंजाब की आम आदमी पार्टी। सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा है कि वह किसान आंदोलन के दौरान मरने वाले किसान शुभकरण के परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देंगे। साथ ही किसान की छोटी बहन को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा,’मारे गए किसान शुभकरण के परिवार को पंजाब सरकार एक करोड़ की मुआवजा राशि देगी। शुभकरण की छोटी बहन को पंजाब सरकार की ओर से नौकरी दी जाएगी। दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फर्ज निभा रहे हैं।’
10 दिनों से जारी है प्रदर्शन
बता दें कि एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर किसान पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर पिछले 10 दिन से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दावा किया है कि बुधवार को पुलिस से झड़प के दौरान खनौरी बॉर्डर पर 21 साल के एक किसान की मौत हो गई, जिसके बाद किसान लगातार भड़के हुए हैं। इस किसान का नाम शुभकरण सिंह है।
पीएम रिपोर्ट के बाद होगी एफआईआर
इस घटना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही कह चुके हैं कि शुभकरण के पोस्टमार्टम के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा है कि हरियाणा पुलिस का जो भी अधिकारी शुभकरण की मौत के लिए जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
13 फरवरी को पहुंचा था खनौरी बॉर्डर
शुभकरण सिंह 2 साल जब दिल्ली में किसान आंदोलन हुआ था तो उसमें भी किसान यूनियन की तरफ से शामिल हुआ था। भारतीय किसान एकता सिद्धपुर यूनियन से ताल्लुक रखने वाला शुभकरण सिंह बीती 13 फरवरी को दिल्ली की तरफ किसानों के साथ कूच करते हुए खनौरी बॉर्डर पर पहुंचा था।
खुद बनाया था सुबह का नाश्ता
किसान नेताओं की माने तो शुभकरण सिंह ने बुधवार को आंदोलन वाली जगह पर सुबह का नाश्ता भी खुद अपने साथियों की मदद से बनाया था। किसानों ने बताया कि शुभकरण सिंह ने अपने साथियों से यह भी कहा था कि साथ में खाना खा लो, आगे न जाने कब साथ बैठने का या खाना खाने का मौका मिले।