शशी कुमार केसवानी

आपने देशभर में कई कैफे देखेंगे होंगे पर भोपाल में एक नए कैफे की शुरुआत हुई है। जिसकी बनावट अमरिकन और मैक्सिकन जैसी है। अगर आप अमेरिका या मैक्सिको गए हैं तो वहां आपने डायनर या डेली देखे होंगे, या फिर बूथ देखे होंगे। उसी पर आधारित है भोपाल में स्थित ई-2-65, अरेरा कॉलोनी, डी-डेकोर के ऊपर पॉपेन डेली (POPPIN’DELI)। जिसे अब फूड लवर्स के लिए खोल दिया गया है। जहां पर आप अमरीकन एवं मैक्सिकन व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं और साथ ही साथ एक अलग वातावरण में बेहतरीन समय गुजार सकते हैं। मैंने तो काफी लंबा समय वहां गुजारा। यह बात अलग है कि उस तरह के कैफेज विदेशों में अक्सर देख चुका हूं। पर भोपाल के फूड लवर्स के लिए एक नई सौगात है।

कैफे का डिजाइन इस तरह से किया गया है, जैसे एक बार अंदर जाने के बाद बाहर आने का मन ही न करे। शुरुआत में वॉल पेंटिंग देखकर लगता ही नहीं है कि क्या यह भोपाल है? अगर अब बात करें खाने की तो मैंने भोपाल में उन सभी व्यंजनों का स्वाद लिया, जो आमतौर पर भोपाल में कम मिलते हैं। साथ में खूबी इस बात की भी है कि शैफ दिल्ली का होने की वजह से उसका अंरराष्ट्रीय फूड के ऊपर हाथ सधा हुआ अलग नजर आ रहा था। मैंने तो कई चींजें खाई, खासतौर से मेरे लिए कुछ व्यंजन अलग से ही बनवाए गए थे, जिसका मैंने भरपूर लुत्फ उठाया। अब आपकी बारी है कि इन व्यंजनों का एक बार जरूर परिवार के साथ लुत्फ उठाएं और रोज के खाने से कभी अलग तरह के व्यंजनों का भी स्वाद लें। बच्चे तो अक्सर लेते हैं, मेरा मानना है कि बड़ों को भी हमेशा अलग-अलग तरह के व्यंजनों का स्वाद लेना चाहिए।

Saturday Influencer Menu
Veg
Chimichuri paneer taco
Loaded nachos
Philly cheese sandwich
Parkavenue
Seasonal berry bowl
Veg au gratin
Pesto spregetti
Pulled jackfruit bowl

Non- Veg
Crispy Southwest chicken taco
Poppin’s wings
Chicken Nashville burger
Poppin breakfast
Shrimps diablo
Chicken Fajita

Dessert
Churros
Cheesecake
Quesso Beira taco
Shaken vanilla latte
Pink lemonade
Shaken Iced americano
Hibiscus iced tea

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER