TIO, इंदौर।

मध्य प्रदेश के इंदौर में बेतरतीब तरीके से चल रही सिटी बस से लेकर यात्री बस पर लगाम नहीं लग पा रही है, और इसी के तहत फिर एक बार एक हंसते खेलते परिवार की महिला को सिटी बस चालक ने मौत के गाल में समा दिया। पति के साथ बाइक से जा रही महिला के सिर पर से बस का पहिया गुजर गया। घटना के बाद मौके पर भीड़ बेकाबू हो गई है और सिटी बस चालक की जमकर पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया है।

दरअसल पिछले दिनों हिट एंड रन कानून के तहत बस चालक से लेकर तमाम वाहन चालकों ने कानून का पुरजोर तरीके से विरोध किया था। लेकिन जिस तरह से हादसे सामने आ रहे हैं उसी को लेकर कड़े कानून की बात भी कहीं जा रही है। हादसा राजेंद्र नगर के पास हुआ है, जिसमे 22 वर्षीय निकिता जैन को बस चालक द्वारा पीछे से टक्कर मार कर पहिया महिला के सिर के ऊपर से निकाल दिया। दर्दनाक हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं मृतक महिला का पति अंकित जैन टक्कर के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि घायल अंकित अपनी धर्मपत्नी के साथ परिवार से मुलाकात करने के लिए जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। घायल अंकित जैन पेशे से स्वयं भी ड्राइवर हैं और 1 साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी। हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने चालक तरुण गरोठ निवासी श्री 10 मालवीय नगर की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर ड्राइवर को पकड़ कर थाने लेकर पहुंची जहां पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने सहित 304 ए में प्रकरण दर्ज किया गया है तो वहीं बस को भी जब्त कर लिया गया है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER