TIO, भोपाल।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस में बदलावों और और बैठकों दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में हार पर मंथन और लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने एक बार फिर मंगलवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की अध्यक्षता में जिला अध्यक्षों और प्रभारियों की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, मप्र के पूर्व सीएम दिग्जिवय सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया के अलावा अन्य नेता भी मौजूद रहे। बैठक में चुनाव के दौरान भीतरघात करने वालों के खिलाफ एक्शन पर भी चर्चा हुई है।

बैठक में मौजूद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए ने कहा कि बैठक में कई पदाधिकारी और प्रत्याशियों ने शिकायत की है। पार्टी को नुकसान पहुंचाने वालों की शिकायत हुई। भीतरघात करने वालों की नामजद शिकायत संगठन को की जाएगी। कांग्रेस ऐसे लोगों को नोटिस जारी करेगी। शिकायत की जांच होगी और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति बनी है। लोकसभा चुनाव के लिए सभी को अलर्ट किया है वहीं उन्होंने बड़े नेताओं के चुनाव लड़ने पर कहा कि पार्टी हाईकमान निर्णय लेगी।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER