TIO, भोपाल।

लंबी दौड़-भाग के बाद सोमवार को मोहन कैबिनेट का विस्तार हो गया है। पहले कैबिनेट विस्तार में 28 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। 28 मंत्रियों के शपथ लेने के बाद अब डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट में उन्हें मिलाकर 31 सदस्य हो गए हैं। दो उप-मुख्यमंत्रियों- जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने मुख्यमंत्री के साथ शपथ ली थी। खास बात यह है कि मोहन कैबिनेट में जहां नए चेहरों को तवज्जों दी गई है। वहीं 10 पूर्व मंत्रियों को जगह नहीं दी गई है।

चौंकाने वाली बात तो यह है कि नई कैबिनेट 9 बार के विधायक गोपाल भार्गव, भूपेन्द्र सिंह और संघ की करीबी माने जाने वाली ऊषा ठाकुर को भी जगह नहीं मिली है। बता दें कि सागर जिले की खुरई विधानसभा क्षेत्र से भूपेंद्र सिंह और रहली से गोपाल भार्गव को इस बार मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया। भार्गव मौजूदा विधानसभा के सबसे सीनियर विधायक हैं। भार्गव लगातार 9वीं बार विधानसभा का चुनाव जीते हैं। वहीं भूपेंद्र सिंह पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार में गृह, परिवहन और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री रह चुके हैं।

पुराने चेहरों में इन्हें नहीं मिली जगह
पुराने चेहरे जिन्हें मोहन मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली उनमें गोपाल भार्गव, मीना सिंह, बिसाहू लाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, बृजेंद्र प्रताप सिंह, बृजेंद्र सिंह यादव, उषा ठाकुर, ओमप्रकाश सकलेचा, हरदीप सिंह डंग, डॉ प्रभुराम चौधरी का नाम शामिल है। वहीं जिन पुराने चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिली है, उनमें राजेंद्र शुक्ला, जगदीश देवड़ा, तुलसी सिलावट, विजय शाह, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, इंदर सिंह परमार, प्रद्युमन सिंह तोमर

मोहन कैबिनेट में इन्हें मिली जगह
गौरतलब है कि करण सिंह वर्मा, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, राव उदय प्रताप सिंह, राकेश सिंह, तुलसी सिलावट, विश्वास सारंग, एदल सिंह कंसाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विजय शाह, प्रदुम्न सिंह तोमर, चेतन कश्यप, नारायण कुशवाह, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, नागर सिंह चौहान, संपत्तिया उईके ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। वहीं कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लखन पटेल, नारायण पवार ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार पद की शपथ ली. जबकि राधा सिंह, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार, नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER