TIO, नई दिल्ली
मीडिया पार्टनर

क्षितिज संस्था द्वारा आयोजित क्षितिज लिटरेरी फेस्ट का भव्य आयोजन दिल्ली में बीते दिनों सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। संस्थापिका रंजीता सहाय अशेष ने बताया की यह कार्यक्रम दो दिवसीय था। कार्यक्रम के प्रथम दिन में क्षितिज के फैशन ब्रांड के एफ एल का कैलेन्डर लॉंच, दस पुस्तकों का विमोचन तथा क्षितिज के स्थायी सदस्यों का कविता पाठ हुआ। यह दिल्ली के द्वारका स्थित ग्रीन लोटस रेसिदेन्सी होटेल में आयोजित हुआ।

इसमें देश भर से रचनाकारों ने शिरकत की । इस दौरान मुख्य अतिथि कर्नल एक आर प्रसाद,राजीव नारंग जी,मेजर मोहम्मद अली शाह,वंदना यादव जी,अमब्रीन जैदी जी,शीबाकांत जी,डॉ गौरव गुप्ता ,आशीष नसवा के साथ साहित्य एवं फैशन के कई चर्चित चेहरे उपस्थित थे।

वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन इंडियन आइडल की तर्ज पर काव्य जगत के लिए क्षितिज संस्था द्वारा आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम इंडियन आइकोनिक पोएट (सीजन -5) के फिनाले का आयोजन हुआ। जिसमें देश के भोपाल, भागलपुर, चंडीगढ़, दिल्ली , गुरुग्राम , जयपुर , लखनऊ,रीवा ,विशाखापटनम,चेन्नई नॉएडा आदि शहरों से आॅडिशन के माध्यम से चुने गये प्रतिनिधियों ने भाग लिया । जिसमें दिल्ली के नीरज त्रिखा ने प्रथम,डॉ नितिन मेहता ने चंडीगढ से दूसरा,एवं चेन्नई की प्रिया प्रकाश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर रंजीता जी ने प्रत्येक शहर के आॅडिशन आयोजकों, प्रायोजकों ,मीडिया पार्टनर, सहयोगियों तथा जूरी को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने अपनी क्षितिज टीम अंश,रेखा,प्रियंका,किरन, प्रिंस,प्रभा ,हेमन्त,कमल को भी इस राष्ट्रीय स्तर पर सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER