TIO, शिवपुरी।
शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के परासरी गांव में मंगलवार को एक हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी है। बताया जा रहा है कि यह हॉट एयर बैलून कूनो नेशनल पार्क में चल रहे कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल के दौरान पर्यटकों को लेकर था उड़ा। हॉट एयर बैलून में दो पर्यटक और एक आॅपरेटर सवार था। राहत की बात यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई। मिली जानकारी के अनुसार हॉट एयर बैलून को रस्सी से बांधकर पर्यटक को सैर कराई जा रही थी, तभी अचानक हवा के तेज झोंके से रस्सी टूट गई, जिससे हॉट एयर बैलून उड़ान भरकर परासरी के जंगल में पहुंच गया। बैलूून में मौजूद एक्सपर्ट ने हॉट एयर बैलून की परासरी के जंगल में सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
बताया गया है कि हॉट एयर बैलून पर्यटकों के लिए कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल में उपलब्ध कराए गए थे। जहां रस्सी की मदद से उसे 100 मीटर की ऊंचाई तक उड़ाया जा रहा था। लेकिन रस्सी टूट जाने की वजह से हॉट एयर बैलून अनियंत्रित होकर कूनो नेशनल पार्क से निकलकर शिवपुरी जिले के छर्च थाना क्षेत्र के पाराशरी के जंगल तक पहुंच गया। जहां आॅपरेटर ने एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। उसमें सवार तीनों लोग सुरक्षित बताए गए हैं। बताया गया है कि इसके बाद कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल के प्रबंधन के द्वारा ट्रक के जरिए हॉट एयर बैलून को समेट कर ले जाया गया।
हॉट एयर बैलून को देखने उमड़ी भीड़
इस हॉट एयर बैलून की अमरजेंसी लैंडिंग के बाद इसे देखने वालों का जमावड़ा लग गया। जिस इलाके में यह उतरा वहां पर ग्रामीण इसे देखने के लिए जुट गए। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बाद में मौके पर पहुंचे फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के लोगों पहुंचकर हॉट एयर बैलून टेक ओवर ले लिया है।बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में 17 दिसंबर से कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल उत्सव की शुरूआत हो चुकी है। यह फेस्टिवल 21 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस फेस्टिवल में पैरासेलिंग, हॉट एयर बैलून, साइलेंट डीजे, फ्री फ्लाइट्स, पैराग्लाइडिंग जैसी सुविधा फेस्टिवल को रोमांचित करने के लिए लाया गया था।