TIO, शिवपुरी।
शिवपुरी के प्रेमी जोड़े ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई है। इस प्रेमी जोड़े ने एक वीडियो जारी करके सीएम से मदद मांगी है। इस प्रेमी जोड़े ने घर से भाग का शादी कर ली। दोनों ही युवक-युवती अलग-अलग जाति से हैं, इसलिए इस शादी से लड़की के परिवारजन खुश नहीं हैं। उन्होंने दोनों को मारने की धमकी दी है। अब दोनों प्रेमी जोड़े ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से वीडियो जारी कर मदद की अपील की है।
वीडियो जारी कर मांगी मदद
शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के ऐजवारा गांव अरविंद जाटव (23) ने अपने ही गांव की संध्या ओझा (21) से प्रेम विवाह कर लिया। अरविंद ने बताया कि गांव की ही रहने वाली संध्या ओझा से मेरी बचपन की दोस्ती थी। दोनों एक ही स्कूल में पढ़े।
स्कूल में पढ़ते रहने से पहले दोस्ती हुई, इसके बाद प्यार हो गया और इसके बाद मैं नौकरी करने बाहर चला गया। इस दौरान हम दोनों में लगातार फोन से बातचीत होती रही। अरविंद ने बताया कि संध्या के परिजन शादी करने के लिए राजी नहीं थे। इसी के चलते हम दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला किया। 12 दिसंबर को मैं गुना पहुंच गया था और संध्या गुना आ गई थी। हम दोनों ने पहले मंदिर में शादी की। इसके बाद गुना कोर्ट पहुंचकर शादी कर ली थी।
लड़की के घर वाले नाराज, मिल रही धमकियां
इस शादी के बाद अब लड़की के परिजन नाराज हैं। शादी करने वाले दोनों युवक-युवती अलग-अलग जाति के हैं, इसलिए लड़की के परिवार को शादी नागवार गुजरी। इंदार थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया ने बताया कि युवती के परिजन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान हमें जानकारी मिली कि उसने प्रेम विवाह कर लिया है। वह बालिग है। युवती को थाने आकर बयान दर्ज कराना होगा। बयान के बाद मामला साफ हो सकेगा कि वह किसके साथ रहना चाहती है। अगर वह हमसे सुरक्षा मांगी तो पूरी मदद की जाएगी।