TIO, भोपाल।
मध्यप्रदेश की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र का आगाज हो चुका हैं। वंदे मातरम गायन के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू की गई। इसके बाद दिवंगतों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। निर्वाचित सदस्यों की सूची पटल पर रखी गई। प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने कहा कि विधानसभा पर प्रदेश और जनता के कार्य करने का दायित्व है।
एमपी विधानसभा में सबसे पहले नए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने शपथ ली। सीएम ने कहा कि विधानसभा सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शपथ ग्रहण की। वहीं उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, जयंत मैलया ने भी शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव नवनिर्वाचित विधायकों को बारी-बारी विधायक पद की शपथ दिलाई।
विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर- नरेंद्र तोमर
बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है। यहां जब भी आओ अच्छा लगता है। वहीं प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने प्रणाम कर विधानसभा में प्रवेश किया। उन्होंने कहा कि मैं लंबे समय से विधायक हूं। पुरानी के साथ नई विधानसभा में आता रहा हूं। विधानसभा को प्रणाम करता हूं। शपथ के बाद अध्यक्ष का निर्वाचन होगा।
नई टीम कमलनाथ की आभारी: जयवर्धन
विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि कमलनाथ हमारे नेता थे हैं और आगे भी रहेंगे। यह नहीं भूलना चाहिए कि 2018 में कमलनाथ सरकार लेकर आए थे। नई टीम भी उनकी आभारी है। नई टीम पूर्व पीसीसी चीफ के मार्गदर्शन के साथ काम करेगी। विधानसभा में जनता के मुद्दे उठाए जाएंगे। घोषणा पत्र का एक-एक वादा सरकार से पूछा जाएगा।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा सत्र के पहले और दूसरे दिन विधानसभा सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन और राज्यपाल का अभिभाषण होगा।