TIO, भोपाल।
मध्यप्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद राजनीतिक र्पािर्टयों के साथ ही चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारियों को गति देने में जुट गया है। आयोग ने मप्र में आम चुनाव को लेकर तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ रिटर्निंग अधिकारी चुनाव की बारीकियां समझने में दिल्ली जाएंगे। इन सभी को तीन अलग-अलग चरण में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण 21 दिसंबर से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चलेगा। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी है।
राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिये प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ ही रिटर्निंग अधिकारियों को आईआईआईडीईएम नई दिल्ली में दो दिवसीय प्रशक्षिण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों को आईआईआईडीईएम नई दिल्ली में तीन अलग-अलग चरणों में प्रशक्षिण दिया जाएगा। प्रशिक्षण 21 दिसंबर से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-सारिणी भी जारी कर दी गई है।
26-27 दिसंबर को इन जिलों के अधिकारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
ट्रेनिंग के लिए 21 और 22 दिसंबर को श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, सीहोर, खरगोन, राजगढ़, देवास और अनूपपुर के अधिकारी प्रशिक्षण के लिए दिल्ली जाएंगे। वहीं 26 से 27 दिसंबर तक उमरिया, जबलपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, भोपाल, बड़वानी, शाजापुर के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। महीने के सबसे आखिरी में 28 से 29 दिसंबर तक खंडवा, बुरहानपुर, कटनी, शहडोल, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, सिवनी, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, निवाड़ी, मऊगंज, मैहर और पांढुर्ना जिले के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी दो दिवसीय ट्रेनिंग के लिए नई दिल्ली जाएंगे।