वॉशिंगटन। अमेरिका के डेलावेयर स्थित विलमिंग्टन में रविवार (स्थानीय समयानुसार) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया। दरअसल, बाइडन जब अपनी पत्नी जिल के साथ एक कार्यक्रम से लौट रहे थे, उसी दौरान उनके काफिले से एक कार टकरा गई। हालांकि, इस हादसे में राष्ट्रपति और प्रथम महिला को कोई चोट नहीं आई। सीक्रेट सर्विस ने मौके से ही दोनों को रेस्क्यू कार में बिठाकर रवाना कर दिया।

बताया गया है कि जिस कार ने राष्ट्रपति के काफिले को टक्कर मारी वह, एक बेज रंग की फोर्ड थी। इस घटना के बाद यह कार चौराहे की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रही थी, लेकन तभी राष्ट्रपति के सुरक्षाकर्मियों ने हथियार दिखाते हुए उसे घेर लिया। सीक्रेट सर्विस ने कार चालक को हाथ ऊपर कर गाड़ी से बाहर निकाला। इस दौरान राष्ट्रपति बाइडन को तुरंत ही रेस्क्यू कार में ले जाया गया, जहां उनकी पत्नी जिल बाइडन पहले से ही उनका इंतजार कर रही थी। सीक्रेट सर्विस की तरफ से फिलहाल इस घटना पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

जी20 शिखर सम्मेलन में भी हुई थी सुरक्षा में चूक
इससे पहले सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आए राष्ट्रपति बाइडन की सुरक्षा में चूक देखने को मिली थी। दरअसल, बाइडन के काफिले में शामिल एक कार को दूसरे यात्री को पहुंचाते हुए देखा गया था। कार में होटल और प्रगति मैदान में प्रवेश करने के लिए पास लगे थे, जिसे देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने कार को रोका। पूछताछ के बाद पता चला कि कार को आईटीसी मौर्या होटल से प्रगति मैदान जाना था, लेकिन इससे पहले चालक गाड़ी एक अन्य यात्री को लेने के लिए इस्तेमाल करने लगा था। इस घटना के बाद एजेंसियों ने चालक को हिरासत में लिया था।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER