TIO, भोपाल।
मध्यप्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद एक्शन में आ गए हैं। वह जहां लगातार बैठके कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वह मौके पर जाकर स्थिति का जायजा भी ले रहे हैं। शुक्रवार को भोपाल के मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय (एमवीएम) कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद सीएम मोहन यादव पुलिस हेड क्वार्टर पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कई अहम निर्देश दिए। इससे पहले जवानों ने उन्हें गॉड आॅफ आॅनर दिया।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर पुलिस से 25 साल का प्लान मांगा है। डीजीपी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से प्लान मांगा है। उन्होंने कहा कि अगले 25 साल की जरूरत के हिसाब से पुलिस का प्लान बनाएं। भविष्य की चुनौतियों के हिसाब से तैयारी करेंगे। नई बटालियन, वाहन, भवन सहित आधुनिक जरूरतों पर फोकस करें। बड़े भवनों में पुलिस की राय भी महत्वपूर्ण रहेगी। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि एएसआई से एसआई स्तर के प्रमोशन 15 दिन में होंगे। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन मिलता रहे, वे कार्य और दायित्व अच्छे से करते रहे। पुलिस कर्मियों की आवास की समस्या का निराकरण हो। पुलिस थानों की सीमाओं के संबंध में युक्तियुक्त करण किया जाए, विसंगतिया दूर की जाए।
जिला स्तर पर भी हों बैंड
सीएम ने ने बैठक में पुलिसकर्मियों की दक्षता बढ़ाने के लिए मौजूदा संसाधनों में बेहतर कार्य के प्रयास करने के निर्देश दिए है। साथ ही अपराधों पर सख्ती से नियंत्रण, ओरछा, उज्जैन सहित सभी धार्मिक मेलों पर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाना, जिला स्तर पर भी पुलिस बैंड हो। उन्होंने कहा कि पुलिस बैंड से कार्यक्रमों की गरिमा बनती है। इस नाते इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाए। पुलिसकर्मियों सहित होमगार्ड जवानों और स्कूल के विद्यार्थियों को भी प्रशिक्षण दिया जा सकता है।