TIO, भोपाल।

वर्ष 2023-24 की होने वाली मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं में अब करीब दो माह का ही समय शेष रहा है। ऐसे में मंडल ने विद्यार्थियों की छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए सभी विषयों के सैंपल पेपर तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिए हैं। आमतौर पर इस प्रकार की परीक्षा मार्च व अप्रेल माह में होती है, लेकिन लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस बार यह बोर्ड परीक्षा फरवरी माह में आयोजित होगी।

शिक्षा विभाग के अनुसार परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र इन सैंपल पेपर को हल कर यह जान सकेंगे कि बोर्ड के पेपर किस तरह के पैटर्न पर आएंगे। सैंपल पेपर में स्कीम आॅफ मार्क्स की जानकारी के साथ ही परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को मदद भी मिल सकेगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आवेदन का पूरा प्रारूप भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षा के पहले और परीक्षा के दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं काउंसलर्स से मदद लेते हैं।

नियुक्त किए जा रहे काउंसलर
इसी को ध्यान में रखते हुए बच्चों की काउंसिलिंग के लिए मंडल की ओर से काउंसलर भी नियुक्त किए जा रहे हैं। यह चार-चार घंटे की पालियों में अपनी सेवाएं देंगे व इसे रोटेशन पद्धति अनुसार बदलेंगे। कक्षा 10वीं व 12वीं के कुल 20 पेपर अपलोड किए गए हैं। इनमें हायर सेकंडरी के 14 और हाई स्कूल के सभी 6 प्रमुख विषय शामिल किए गए हैं। कक्षा 12वीं परीक्षा में हिंदी के पेपर में 23 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें एक से पांच प्रश्न के अंतर्गत 32 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। यह किस तरह के होंगे यह सब कुछ पेपर में दिया गया है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER