TIO, भोपाल।

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही डॉ. मोहन यादव एक्शन में आ गए हैं। यादव ने जहां बुधवार को कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए। कैबिनेट बैठक में धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटाने और खुले मांस-अंडे की ब्रिकी पर रोक लगाने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वहीं गुरुवार को सीएम मोहन ने मंत्रालय में सीएस के साथ ही सभी एसीएस, प्रमुख सचिव और सचिवों के साथ बैठक कर सभी को भाजपा के संकल्प पत्र की कॉपी दी हैऔर अपने-अपने विभाग अनुसार वादों, योजना के क्रियान्यवन के लिए एक सप्ताह में रोडमैप बनाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा सूत्रों से मिली जानकारी के जानकारी के अनुसार सीएम ने अधिकारियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस मोड में काम करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि जनता को समय पर और आसान प्रक्रिया से सेवाएं सुनिश्चित कराएं। मोहन यादव ने बैठक के दौरान अधिकारियों से संकल्प पत्र प्रधानमंत्री की गारंटियों का गुलस्ता है, जिसे गंभीरता से लें। संकल्प पत्र के क्रियान्वयन के लिए सभी विभाग एक सप्ताह में रोडमेप बनाएं। यह संकल्प पत्र ही सरकार के अगले पांच वर्षों का विजन डॉक्यूमेंट है।

हर विभाग के संकल्प पत्र का करें अध्ययन
उन्होंने फिर दोहराया की भाजपा का संकल्प पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी है। हमारे जिस संकल्प पत्र पर जनता ने भरोसा जताया है अब उसे पूरा करने का समय आ गया है। इसे पूरा करने में हर विभाग को जुटना है। हर विभाग संकल्प पत्र का अध्ययन करें। उन्होंने कहा कि सभी संकल्पों, सभी घोषणाओं की पूर्ति का काम मिशन मोड से प्रारंभ करने का काम मुख्य सचिव को सौंपा। सीएम ने कहा कि सभी संकल्पों के क्रियान्वयन की नियमित मॉनीटरिंग मुख्य सचिव स्तर पर की जाएगी। इसके लिए अलग से पोर्टल भी तैयार करने को कहा गया है। जिसमें आॅनलाइन जानकारी अपलोड करने और मॉनीटरिंग की व्यवस्था हो।

संकल्पों को पूरा करने यह निर्देश भी दिए-

दो से अधिक विभाग वाले संकल्पों को पूरा करने के लिए मुख्य सचिव नोडल विभाग बनाएंगे।

जहां पैसे की आवश्यकता नहीं है, वित्तीय संसाधन उपलब्ध है। ऐसे प्रकरण में तत्काल आदेश जारी किए जाएंगे।

बजट की जरूरत होने पर वित्त विभाग से चर्चा कर उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

नीतिगत निर्णय लेने या कोई नियमों में बदलाव की जरूरत हो तो प्रकरण कैबिनेट में लाए जाए।

मंत्रिमंडल समूह गठित होंगे
बता दें कि प्रदेश में अभी मुख्यमंत्री और दो उप मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण की है। अभी मंत्रिमंडल का गठन होना है। जिसके गठन के बाद संकल्प पत्रों के क्रियान्यन के लिए मंत्रियों के समूह गठित कर जिम्मेदारी दी जाएगी। सीएम ने पारदर्शी और संवेदनशील शासन वयवस्था बनाने के निर्देश दिए है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER