TIO, भोपाल।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ऐतिहासिक जीत करने के बाद भाजपा ने विधायक दल के नेता का चयन में सभी सियासी पंडितों को चौंका दिया है। मध्यप्रदेश की कमान जहां मोहन यादव को सौंपी गई है। वहीं छग में विष्णु देव साय और राजस्थान में भजनलाल शर्मा को सत्ता के शीर्ष पर पहुंचा दिया है। भाजपा आलाकमान द्वारा लिए ऐसे बड़े निर्णयों का विपक्ष भी मुरी हो गया है। इसमें मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह का भी नाम शामिल है।
लक्ष्मण सिंह ने कहा कि भाजपा ने जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को सीएम बनाकर एक नई परंपरा की शुरूआत की है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस आलाकमान से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सर्वोच्च पद देकर उनका मनोबल बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विपक्ष में उन्हें सर्वोच्च पद देकर उनका मनोबल बढ़ाया जा सकता है, जैसा खड़गे जी को नियुक्त किया है। बता दें कांग्रेस 14 दिसंबर को अपना विधायक दल का नेता चुनेगी। इसके लिए सभी विधायकों को भोपाल बुलाया गया है। बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रखी गई हैं।