सीहोर। मध्यप्रदेश में धर्मांतरण के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अब ताजा मामला राजधानी भोपाल से करीब 30 किलो मीटर दूर सीहोर से आया है। यहां के गंगा आश्रम स्थित लुर्द माता स्कूल और चर्च में बड़े स्तर पर धर्मांतरण का खेल चल रहा था। जब इस मामले की जानकारी हिन्दूवादी संगठनों को मिली तो चर्च के बाहर इक्कठा के इकट्ठा होकर जमकर हंगामा और नारेबाजी की।
वहीं जब हंगामा बढ़ने लगा तो स्कूल और चर्च से बड़ी संख्या में महिलाएं चुपचाप एक गाड़ी में बैठकर निकल गईं। हंगामे की सूचना पर सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत, कोतवाली थाना प्रभारी विकास खींची, मंडी थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। इधर चर्च का कहना है कि यहां क्रिसमस की तैयारी की जा रही थी, धर्मांतरण के आरोप गलत हैं। फादर प्रभु दास ने कहा कि यहां धर्मांतरण का कोई कार्य नहीं चल रहा है। हम पर लगाए गए सभी आरोप गलत है। फादर ने कहा कि यहां आए सभी लोग ईसाई धर्म के ही थे यहां हमारा धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था।
बड़े पैमाने पर किया जा रहा था धर्मांतरण
जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर हिंदू संगठनों को जानकारी मिली कि स्कूल और चर्च में बड़े स्तर पर धर्मांतरण का कार्य चल रहा है। जिसके बाद हिंदू संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता चर्च के बाहर इकट्ठा हो गए और जमकर नारेबाजी करने लगें इसके बाद रोड पर ही हनुमान चालीसा का पाठ भी करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करने लगी। हंगामा कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस स्कूल में बड़े पैमाने पर ग्रामीण महिलाओं का धर्मांतरण का कार्य चल रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। काफी समय तक बजरंग दल कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बीच पुलिस ने चर्च में मौजूद लोगों को बाहर निकाल कर हंगामे को शांत कराया।