भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में इस बार महिलाओं का दबदबा रहेगा। इस चुनाव में 28 महिलाएं विधायक चुनकर सदन पहुंची है। इनमें सत्ताधारी बीजेपी से 21 और विपक्षी पार्टी कांग्रेस से 7 विधायक शामिल है। पिछले चुनाव से बीजेपी की महिला विधायक इसबार दोगुनी हो गई है।

इसबार बीजेपी ने 27 महिलाओं को टिकट दिया था जिसमें से 21 महिलाएं जीतीं है। वहीं कांग्रेस की 29 महिला प्रत्याशियों में से 22 को पराजय का सामना करना पड़ा है। सिर्फ 7 महिलाएं कांग्रेस से जीतीं है। इसी तरह जिन 34 सीटों पर महिलाओं की वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है उनमें 24 पर बीजेपी जीती है। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव (2018) में कुल 21 महिला विधायकों ने जीत दर्ज कराई थी, इनमें से 11 बीजेपी, 9 कांग्रेस और एक बसपा की थी।

प्रदेश की 05 सीटों पर आमने-सामने थी महिला प्रत्याशी
नेपानगर में बीजेपी की मंजू दादू ने कांग्रेस की गेंदा बाई को हराया है। भीकनगांव में कांग्रेस की झूमा सोलंकी ने बीजेपी की नंदा ब्राहणे को हराया। धार में बीजेपी की नीना वर्मा ने कांग्रेस की प्रभा गौतम को हराया। पंधाना में बीजेपी की छाया ने कांग्रेस की रुपाली नंदू को हराया और रैगाँव में बीजेपी की प्रतिमा बागरी ने कांग्रेस की कल्पना वर्मा को हराया है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER